कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक अधेड़ यात्री की मौत शुक्रवार को हो गयी. सूचना पर जीआरपी सदर अस्पताल पहुंची व परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कलिया चौक, मौथा बाड़ी जिला मालदा निवासी अकरूद्दीन अपने साढू के पुत्र के साथ मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से कटिहार की ओर आ रहे थे. कटिहार रेलवे स्टेशन के आउटर पर वह ट्रेन से उतर रहे थे. इस क्रम में वह ट्रेन से गिर गये,
जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी. उनके साढू के पुत्र उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में चिकित्सक आरएन पंडित ने अकरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया और मामले की जानकारी कटिहार जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के निर्देश पर जीआरपी सदर अस्पताल पहुंची व कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत व्यक्ति के साढ़ू पुत्र के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.