कटिहार व अलीपुर द्वार रेल मंडल में रेल ट्रैफिक को लेकर लिया गया निर्णय
Advertisement
15 तक दो दर्जन ट्रेनें हुईं रद्द
कटिहार व अलीपुर द्वार रेल मंडल में रेल ट्रैफिक को लेकर लिया गया निर्णय कटिहार : कटिहार से मालदा के बीच चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि 15 अक्तूबर तक कटिहार से मालदा के बीच चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों […]
कटिहार : कटिहार से मालदा के बीच चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि 15 अक्तूबर तक कटिहार से मालदा के बीच चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. कटिहार व अलीपुर द्वार रेल मंडल में रेल ट्रैफिक को लेकर यह निर्णय लिया गया है. सीनियर डीसीएम श्री मिश्रा ने बताया कि ट्रेन संख्या 1314317 तिस्ता तोस्ता लिंक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22612 एनजीपी चेन्नई ट्रेन, संख्या 22512 कामाख्या एलटीटी, ट्रेन संख्या 22310 एनसीपी हावड़ा, ट्रेन संख्या 19602 एनजीटी उदयपुर, ट्रेन संख्या 15942 डिब्रूगढ़ झाझा ट्रेन संख्या 15934 डिब्रूगढ़-अमृतसर, ट्रेन संख्या 15723 एनजीटी
सीतामढ़ी, ट्रेन संख्या 15722 पहाड़िया एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1562 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15646 गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15632 गुवाहाटी टू अजमेर, ट्रेन संख्या 15632 गुवाहाटी एमएस, ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या आनंद विहार, ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13281 न्यू तिनसुकिया राजेंदर नगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13148 उत्तर बंग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1250 कामाख्या यशवंतपुर, ट्रेन संख्या 12526 वाया कोलकाता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12523 एनजीटी नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 12407 एनजीपी अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12364 हल्दीबाड़ी कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 15 अक्तूबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम श्री मिश्रा ने बताया कि कटिहार-अलीपुर रेल मंडल में रेल ट्रैफिक को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
इंदौर-कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में पेंट्रीकार की होगी व्यवस्था
कटिहार, इंदौर-कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में अब पेंट्रीकार लगेगा. इस ट्रेन को इंदौर से कामाख्या जाने में लगभग 30 से 35 घंटे का सफर यात्रियों को करना पड़ता है. पर ट्रेन में पेंट्रीकार नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी होती थी. रेल मंत्रालय के निर्देश पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कार्यालय मालीगांव द्वारा घोषणा की गयी कि इंदौर-कामाख्या सप्ताहिक ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा दी जायेगी. सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि इस ट्रेन में पेंट्रीकार की व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि मालीगांव कार्यालय से इंदौर कामाख्या ट्रेन में पैंट्रीकार लगाने का निर्देश दिया गया है. इस दिशा में जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement