कोढ़ाः चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते आइटीबीपी 48 वाहिनी के कमांडेंट का वाहन को चालक सहित शनिवार को पकड़ लिया गया है. प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार व कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने आइटीबीपी 48वीं वाहिनी के कमांडेंट इंदूभूषण झा की सरकारी वाहन (संख्या एएस01बीएफ-0404) पर पीली बत्ती लगे वाहन को जब्त कर लिया.
उक्त गाड़ी को कोढ़ा थाना लाया गया है. वहीं वाहन के जब्त होने की सूचना 48वीं वाहिनी के अधिकारी को वाहन के चालक सह सिपाही राकेश कुमार द्वारा दिया गया. जहां 48वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर रामकुमार द्वारा कोढ़ा थाना पहुंच कर मामले को लेकर जानकारी प्राप्त किया. अनुमंडल पदाधिकारी के सूचना पर कटिहार मोटर वाहन के पदाधिकारी विवेक कुमार कोढ़ा थाना पहुंच कर चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मोटरसाइकिल एक्ट 179/एक्ट के तहत पांच सौ रुपये का जुर्माना करते हुए चलान नंबर 902671 संख्या में पांच सौ रुपये की रसीद काटा दी.
मौके पर मौजूद 48वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर रामकुमार द्वारा जुर्माना दिया गया. कोढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के समक्ष जब्त वाहर को जिम्मानामा बनवाकर सौंपा गया. एसडीओ व एसडीपीओ ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने को लेकर विभागीय कार्रवाई किया गया है. इसकी सूचना चुनाव आयोग व अन्य विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा.