शारदीय नवरात्र . महाअष्टमी को श्रद्धालुओं ने चढ़ाया खोइंछा
Advertisement
मां सिद्धिदात्री की पूजा आज
शारदीय नवरात्र . महाअष्टमी को श्रद्धालुओं ने चढ़ाया खोइंछा गुरुवार को महाअष्टमी के मौके पर महागौरी की पूजा हुई. मां को खोइंछा व डलिया चढ़ाने को लेकर दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. खोइंछा देने वाली पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. महानवमी व विजयादशमी को लेकर […]
गुरुवार को महाअष्टमी के मौके पर महागौरी की पूजा हुई. मां को खोइंछा व डलिया चढ़ाने को लेकर दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. खोइंछा देने वाली पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. महानवमी व विजयादशमी को लेकर लोग उत्साहित हैं. तैयारी जोरों पर है. कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो कहीं मेला के आयोजन की तैयारी में लोग जुटे रहे.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की आराधना को लेकर उत्साह का माहौल है. हर कोई मंदिर और पंडाल की ओर रुख कर रहा है. पूजा-अर्चना के साथ-साथ श्रद्धालु पूरे अनुष्ठान के साथ मां की आराधना में डूबे हुए हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थल, पूजा पंडाल, मंदिर, चौक-चौराहा आदि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस बीच गुरुवार को नवरात्र के महाअष्टमी के दिन महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी.
साथ ही बड़ी तादाद में महिलाओं ने विभिन्न सार्वजनिक मंदिर एवं पूजा पंडाल में पहुंच कर दीप प्रज्वलन किया. शुक्रवार को महानवमी है, जबकि शनिवार को विजयादशमी का पर्व मनाया जायेगा. ऐसे में विभिन्न पूजा पंडालों एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. महानवमी के दिन शुक्रवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जायेगी. इसको लेकर नवरात्र कर रहे श्रद्धालु तैयारी में जुट गये हैं. साथ ही इस दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है. ऐसे में उसकी तैयारी भी श्रद्धालुओं के द्वारा की जा रही है.
आज होगी मां सिद्धिदात्री की पूजा: नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. नवदुर्गा की सिद्धि और मोक्ष देने वाले स्वरूप को सिद्धिदात्री कहते हैं. बताया जाता है कि देव, यक्ष, किन्नर, दानव, ऋषि-मुनि, साधक और गृहस्थ आश्रम में जीवनयापन करने वाले भक्त सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement