22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दस मिनट पर बिजली गुल परेशानी . त्योहार के मौके पर हो रही बिजली की आंख-िमचौनी

तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर के नाम पर बिजली विभाग करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है, पर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रही है. कटिहार : शहर के लोग भीषण गर्मी के बीच विद्युत संकट से जूझ रहे हैं. हर दस मिनट पर बिजली कट रही है. बिजली कटने के बाद बिजली कब आयेगी, इसका […]

तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर के नाम पर बिजली विभाग करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है, पर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रही है.

कटिहार : शहर के लोग भीषण गर्मी के बीच विद्युत संकट से जूझ रहे हैं. हर दस मिनट पर बिजली कट रही है. बिजली कटने के बाद बिजली कब आयेगी, इसका कोई अता-पता नहीं रहता है. यह स्थिति तब है,
जब निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कराने के नाम पर तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर बिजली विभाग ने करोड़ों रुपये पिछले वर्ष ही फूंक दिया है. इसके बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार की बजाय और ज्यादा बिगड़ गयी है. बिजली विभाग का दावा है कि बिजली आपूर्ति पूरी मिल रही है. तब क्या कारण है कि हर दस मिनट पर बिजली कट जाती है. प्रभात खबर ने इस पर तहकीकात की तो पता चला कि करोड़ों रुपये जिस वायर वाले तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर लगाने में फूंके गये हैं वे दगा दे रहे हैं. लोड पड़ने के बाद तार में फॉल्ट होता है और चिनगारी निकलने के साथ ही तार टूटकर गिर जा रहा है. अधिकांश ट्रांसफॉर्मर लोड उठाने की स्थिति में नहीं है.
बार-बार ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ रहा है. एक बार फ्यूज उड़ने या तार टूट कर गिरने के बाद घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में जीना दूभर हो जा रहा है. यदि रात में इस तरह की परेशानी हो गयी, तो पूरी रात गर्मी में लोगों को बितानी पड़ रही है. इस समस्या के निदान की दिशा में किसी तरह की कोई पहल विद्युत विभाग की ओर से नहीं हो रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती चली जा रही है.
दुर्गापूजा जैसे पर्व में बिजली की बदहाल स्थिति से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ रही है. यही स्थिति रही तो दुर्गापूजा व मुहर्रम जैसे पर्व में लोगों को परेशानी बढ़ जायेगी. एक ओर राज्य सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सेवा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं का जीना दूभर हो रहा है. शहर में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन बिजली के तार चिनगारी लगने के बाद टूट कर नहीं गिरता हो,
ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज नहीं उड़ता हो. सवाल उठता है कि जब पहले भी इसी समस्या के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होती थी और अब भी इन्हीं कारणों से बिजली की आपूर्ति बेहतर ढंग से नहीं हो पा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर करोड़ों रुपये खर्च करने का फायदा. जानकार का कहना है कि शहर में तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट खसोट हुई है, इसकी जांच करायी जाये, तो बड़े पैमाने पर घपले की बात सामने आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें