प्लांट लगाने के लिए भूमि का कर लिया गया है अधिग्रहण
Advertisement
सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे दियारे के गांव
प्लांट लगाने के लिए भूमि का कर लिया गया है अधिग्रहण अजीत ठाकुर : गंगा पार बीहड़ के दियारा गांव बिजली की रोशनी से जगमग होंगे. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दियारा के गांवों में सौर ऊर्जा प्लांट लगा कर बिजली सप्लाइ की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सौर ऊर्जा […]
अजीत ठाकुर : गंगा पार बीहड़ के दियारा गांव बिजली की रोशनी से जगमग होंगे. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दियारा के गांवों में सौर ऊर्जा प्लांट लगा कर बिजली सप्लाइ की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए सरकारी स्तर पर भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है. गोबराही दियारा क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए दो स्थानों पर सरकार के गैरमजुरवा 18 व 16 डिसमिल जमीन का चयन कर लिया गया है. एक प्लांट कैंप टोला व दूसरा धनेश्वर दास टोला में लगाया जायेगा. इन दोनों प्लांटों से दियारा के गांवों में बिजली की आपूर्ति की जायेगी. प्लांट लगाने का कार्य एलएलटी कंपनी करेगी.
इसके प्रस्ताव का प्रारूप तैयार हो चुका है. दो माह के अंदर प्लांट का कार्य शुरू हो जाने की उम्मीद जतायी गयी है. दियारा क्षेत्र के गांवों की एक बड़ी आबादी बिना बिजली के रहती है. हर गांव तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के तहत गंगा पार के दियारा के गांवों तक वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सौर ऊर्जा प्लांट के जरिये बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है. इस योजना से दियारा के गांव के लोगों को बिजली मिलने लगेगी.
टीवी, पंखा व कूलर का ले सकेंगे मजा : सौर ऊर्जा प्लांट लगने के बाद दियारा के गांव में बिजली पहुंच जायेगी. इससे वहां की हजारों की आबादी देश दुनियां से जुड़ जायेगी. टीवी से न्यूज, मनोरंजन का लुफ्त उठा पायेंगे, तो मोबाइल चार्ज करने के लिए कोसों दूर नहीं जाना पड़ेगा. सौर ऊर्जा प्लांट लगने से गरमी के दिनों में लोगों को ज्यादा राहत मिलेगी. पंखा, कूलर व एसी का भी मजा ले सकेंगे.
शीघ्र शुरू होगा कार्य : विधायक नीरज यादव ने कहा कि क्षेत्र को विकसित स्वरूप में लाने के लिए गंगा पार के गोबराही दियारा क्षेत्र के गांवों तक सौर ऊर्जा प्लांट के माध्यम से बिजली दी जायेगी. शीघ्र ही गोबराही दियारा के दो स्थानों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा.
दियारा में बिजली के लिए गंगा है अड़चन
प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी मुरादपुर पंचायत के वार्ड नौ की आबादी के साथ दक्षिणी मुरादपुर पंचायत की आबादी का निवास गोबराही दियारा के गांवों में है. यहां के लोग बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा की मुलभूत सुविधाओं से अबतक महरूम है. गंगा नदी की वजह से यहां तक बिजली पोल व तार ले जाने में बड़ी अड़चने हैं. इसलिए विकल्प के तौर पर दियारे में बिजली के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है.
जमीन उपलब्धता का ब्योरा भेजा गया
गोबराही दियारा में प्रस्तावित सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कैम्प टोला व धनेश्वर दास टोला के समीप जमीन उपलब्धता का ब्यौरा जिला विद्युत कार्यपालक अभियंता (परियोजना) को कुरसेला अंचल से भेज दिया गया है, ताकि इस भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा सके..
धीर बालक राय, सीओ, कुरसेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement