17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवें दिन भी पूर्वोत्तर रेल सेवा बाधित

परेशानी. रेलवे ट्रैक पर कार्य जारी, शाॅर्ट टर्मिनेट कर हो रहा ट्रेनों का परिचालन जिले में आयी बाढ़ ने भयंकर तबाही से कटिहार रेल मंडल भी काफी प्रभावित हुआ है. आठवें दिन भी कटिहार रेल मंडल का पूर्वोत्तर राज्य से रेल संपर्क भंग है. कटिहार : रेल प्रशासन बाढ़ की चपेट में आये तेलता व […]

परेशानी. रेलवे ट्रैक पर कार्य जारी, शाॅर्ट टर्मिनेट कर हो रहा ट्रेनों का परिचालन

जिले में आयी बाढ़ ने भयंकर तबाही से कटिहार रेल मंडल भी काफी प्रभावित हुआ है. आठवें दिन भी कटिहार रेल मंडल का पूर्वोत्तर राज्य से रेल संपर्क भंग है.
कटिहार : रेल प्रशासन बाढ़ की चपेट में आये तेलता व सुधानी के बीच रेलवे ट्रेक पर कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है. हालांकि रेल प्रशासन यह आंशका जता रहा है कि 28 तक इन मार्ग पर ट्रेन का परिचालन आंरभ हो जायेगा. लेकिन तेलता सुधानी के बीच पुल संख्या 133 को जिस प्रकार से क्षति पहुंची है संभवत: 28 तक इन रूट पर रेल का परिचालन होना संभव नहीं होते दिख रहा है. जिस कारण इन रूट पर चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेल प्रशासन ने दिल्ली से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली सभी मुख्य ट्रेन राजधानी, शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों को रद्द कर कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चला रही है .
कटिहार जिले में बाढ़ 13 अगस्त को दस्तक दी. जिले में बाढ़ के पूर्व ही कटिहार रेल मंडल के जोगबनी रेलवे स्टेशन पर कई फीट तक बारिश की पानी लग गयी थी. जिस कारण कटिहार रेल मंडल ने उक्त रेल खंड के ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेंट कर फारबिसगंज से चलाना आंरभ किया. इधर 14 अगस्त को किशनगंज सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर बारिश व प्रलयंकारी बाढ़ की पानी ने जबरदस्त हाहाकार मचाया. रेलवे ट्रेक व प्लेटफार्म बाढ़ की चपेट में आ गये. कटिहार रेल मंडल से अलीपुर द्वार तक एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर बाढ़ ने रेलवे ट्रेक को क्षति पहुंचायी तथा कटिहार- एनजेपी रेल खंड के सुधानी व तेलता रेलवे स्टेशन के बीच तकरीबन आधा किलोमीटर तक रेलवे ट्रेक के नीचे की सतह को बाढ़ बहा कर ले गयी थी. जिस कारण रेलव प्रशासन ने अविलंब उक्त रेल खंड की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया. इधर कटिहार – मालदा रेल खंड पर भी मनिया रेलवे स्टेशन के समीप बाढ़ की तेज प्रवाहित जलधारा ने रेलवे पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस कारण तीन दिनों तक कटिहार मालदा की रेलवे लाईन भी प्रभावित रही थी. यू कहा जाये कि पूर्वोत्तर राज्य का पूर्व मध्य से तथा बंगाल व साउथ से भी रेल संपर्क पूरी तरह से भंग हो गया था. बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए पूर्व मध्य से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली तथा पूर्वोत्तर से बंगाल, दिल्ली यूपी सहित साउथ की ओर जाने वाली तकरीबन 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. तथा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. फिलहाल उन ट्रेनों में कुछ ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है तथा कुछ नई ट्रेनों का परिचालन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें