कदवाः प्रखंड के बदवाबाड़ी ग्राम स्थित मिलिक टोला ग्राम में अगजनी की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों के पांच घर जल गये. इसमें हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. इस अगजनी की घटना में मन्नू राय के दो घर, अंगद राय के दो घर एवं मंगल राय के एक घर जल कर राख हो गये.
अग्नि पीडिता ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़े, बरतन, चौकी, खाट आदि सामग्री जल गये. घटना की सूचना पर र्भी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार यादव, ध्रमेंद्रनाथ ठाकुर, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिंह घटनास्थल पहुंचे. इस आशय की जानकारी सीओ कदवा मो सउद ने दी. उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.