29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से ले जा रहे थे शराब, दो गिरफ्तार

240 पाउच व 28 बोतल शराब समेत कार जब्त किया आजमनगर : आजमनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार बंगाल मुख्य पथ पर धमाईकोल गांव के निकट वाहन चेकिंग करने के क्रम में बंगाल की तरफ से आ रही आल्टो कार को रुकने का इशारा किया. नहीं रुकने पर पुलिस ने पीछा कर […]

240 पाउच व 28 बोतल शराब समेत कार जब्त किया

आजमनगर : आजमनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार बंगाल मुख्य पथ पर धमाईकोल गांव के निकट वाहन चेकिंग करने के क्रम में बंगाल की तरफ से आ रही आल्टो कार को रुकने का इशारा किया. नहीं रुकने पर पुलिस ने पीछा कर कार को रोक कर वाहन को थाने ले आयी. वाहन की तलाशी लेने पर 240 पाउच एवं 28 बोतल आरएस शराब बरामद हुआ. साथ ही दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी शंकर शरण दास ने बताया कि आजमनगर शितलमनी मार्ग पर हन चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान बंगाल की तरफ से आ रही आल्टो कार से शराब सहित वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
जिसका नंबर बीआर 11 जेड 8782 है. दोनों युवकों ने अपना नाम पिंटू कुमार साह 28 वर्ष पिता मुकुंद लाल साह व दूसरे ने अपना नाम नवीन कुमार 30 वर्ष पिता राणा सिंह कदवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर का निवासी बताया है. सन्दर्भ में थाना प्रभारी एसएस दास ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थाना कांड सांख्य दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. समाचार प्रेषण तक पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुटी थी.
शराब के साथ धराया
मनसाही. थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के विशनपुर टोला निवासी सुभाष यादव मोटरसाइकिल सवार को मनसाही थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह कुरसेला ढाला के समीप खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान युवक सुभाष यादव के मोटरसाइकिल पड़ रखें झोला में 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया. इस दौरान मनसाही थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह ने युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही युवक सुभाष यादव की बाइक भी जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें