19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों से जल्द हटेगा अतिक्रमण

बारसोई में अतिक्रमण व जाम की समस्या को देखते हुए एसडीओ ने गुरुवार को बैठक कर अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा िक हर हाल में सड़कों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने वालों को जेल भेजा जायेगा. बारसोई : अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निजात […]

बारसोई में अतिक्रमण व जाम की समस्या को देखते हुए एसडीओ ने गुरुवार को बैठक कर अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा िक हर हाल में सड़कों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने वालों को जेल भेजा जायेगा.
बारसोई : अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीओ फिरोज अख्तर ने गुरुवार को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, बारसोई नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल कार्यालय सभा भवन में बैठक की. बैठक में बारसोई नगर पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के सड़कों और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वृहद रूप से चर्चा की गयी, ताकि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लग रहे वाहनों के जाम से भी छुटकारा पाया जा सके.
इस संबंध में एसडीओ श्री अख्तर ने कहा कि प्रथम चरण में मुख्य चौराहों जैसे ब्लाक चौक, ब्लाक, पेट्रोल पंप के आसपास तथा रास चौक इत्यादि को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. अवैध रूप से बंदोबस्त की गयी जमीन की भी जांच की जायेगी तथा इसमें दोषी कर्मी एवं अधिकारी भी नहीं बख्शे जायेंगे. साथ ही ऑटो चालकों को यत्र-तत्र सड़क के किनारे ऑटो लगाने से रोका जायेगा.
दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर सड़क और सरकारी जमीन खाली करायी जायेगी. इस संबंध में श्री अख्तर ने कहा कि अतिक्रमण से पहले अवैध रूप से ऑटो चला रहे चालकों और ऑटो धारकों को आर्थिक दंड भी दिया जायेगा. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो चालकों पर कार्रवाई होगी. इसके कारण सड़कों पर काफी दुर्घटनाएं घटती रहती है.
ऐसी सारी अनियमितताओं पर ध्यान केंद्रित करके उन्हें दूर किया जायेगा. बैठक में एनसीपी नेता नगीना यादव, दिलीप राय, जदयू नेता मामून रशीद, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पिंटू यादव, विधायक प्रतिनिधि उमेश यादव, एसडीपीओ पंकज कुमार, वार्ड पार्षद अनिल कुमार, मेघनाथ मंडल, धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी विनोद कुमार सिंह, सुनील कुमार, रिंकू सिंह, मो जमील अख्तर आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें