शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Advertisement
टीइटी देते मुन्ना भाई धराया
शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा कटिहार : शहर के तीन केंद्रों पर रविवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 के आयोजन किया गया. शहर के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा करायी गयी. इस दौरान डीएस कॉलेज […]
कटिहार : शहर के तीन केंद्रों पर रविवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 के आयोजन किया गया. शहर के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा करायी गयी. इस दौरान डीएस कॉलेज में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे अथ्यर्थी को केंद्राधीक्षक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. डीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में परीक्षा ली गयी, जबकि अन्य दोनों केंद्रों पर एक पाली में परीक्षा ली गयी.
परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. डीएस कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 658 अभ्यर्थी में से 613 ने परीक्षा दी. 45 अभ्यर्थी इस अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 46 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 744 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. केबी झा कॉलेज में 597 अभ्यर्थी में से 547 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस केंद्र पर 50 अभ्यर्थी अनुपस्थित मिले. एमजेएम महिला कॉलेज में 454 में से 416 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. 38 अनुपस्थित रहे. परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में कराने को लेकर समिति के अध्यक्ष ने मार्गदर्शिका के आलोक में डीएम व एसपी द्वारा जारी आदेश के आलोक में व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement