19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी युवा मतदाता छूटें नहीं

18-21 आयुवर्ग के लिए चिल्ड्रेन पार्क में इंट्री फ्री की घोषणा युवा मतदाता को सूची में शामिल करने के अभियान की तैयारी की डीएम ने की समीक्षा कटिहार : कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के वेश्म में मतदाता पंजीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नये युवा […]

18-21 आयुवर्ग के लिए चिल्ड्रेन पार्क में इंट्री फ्री की घोषणा

युवा मतदाता को सूची में शामिल करने के अभियान की तैयारी की डीएम ने की समीक्षा
कटिहार : कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के वेश्म में मतदाता पंजीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नये युवा मतदाता को जोड़ने को लेकर चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गयी. बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक, महाविद्यालय के शिक्षक आदि शामिल थे. बैठक में अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी. साथ ही 18 से 21 वर्ष के छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जागरूकता अभियान के लिए प्रभातफेरी, हाट बाजार में माइकिंग कराने, कॉलेज में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मतदाता जागरूकता को लेकर 16 जुलाई को फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. साथ ही चिल्ड्रेन पार्क में 18 से 21 आयु वर्ग के युवाओं के लिए फ्री इंट्री की व्यवस्था की गयी है. प्रवेश द्वार पर ऐसे युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 दिया जायेगा. साथ ही कई अन्य गतिविधियां आयोजित करने पर भी सहमति बनी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 से 21 आयुवर्ग के युवाओं को निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है.
आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में डीएम ने जिले के सभी बीएलओ से कहा है कि 18 से 21 आयुवर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करें. 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 22 जुलाई तक अभियान दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर दावा व आपत्ति से संबंधित प्रपत्र 6, 7, 8 व 8 क लेकर उपस्थित रहेंगे. उक्त आयुवर्ग के वैसे युवा जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वह फॉर्म संख्या छह भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे.
बीएलओ के साथ-साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से भी युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराया जायेगा. उन्होंने 18 से 21 आयु वर्ग के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचक सूची में नाम दर्ज करायें, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपकी भागीदारी हो सके. बैठक में डीडीसी मुकेश पांडे, अपर समाहर्ता जफर रकीब, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अक्षय रंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें