11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाएं तटबंध पर कटाव हुआ शुरू

हालात. महानंदा नदी के जलस्तर में कमी फिर भी दहशत में हैं लोग जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे से कमी हो रही है. इस नदी के जलस्तर में कमी होने के बावजूद महानंदा के दायें तटबंध पर कटाव शुरू हो गया है. दूसरी तरफ गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर […]

हालात. महानंदा नदी के जलस्तर में कमी फिर भी दहशत में हैं लोग

जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे से कमी हो रही है. इस नदी के जलस्तर में कमी होने के बावजूद महानंदा के दायें तटबंध पर कटाव शुरू हो गया है. दूसरी तरफ गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि अब भी जारी है.

कटिहार : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से मनिहारी नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र व पीर मजार के पीछे भीषण कटाव जारी है. हालांकि मनिहारी के कटाव स्थल को रोकने को लेकर रविवार से काम शुरू किया गया है. इस बीच कटाव तेज होने से स्थानीय लोग दहशतजदा है. अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद मेहता एवं बाढ़ संघर्षात्मक दल के अध्यक्ष एमएन चौधरी ने कटाव स्थल का जायजा लिया तथा कटाव निरोधक कार्य को तेज करने का निर्देश दिया.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष में अमदाबाद, मनिहारी, प्राणपुर, बरारी,कदवा, कुरसेला आदि प्रखंडों में भीषण कटाव की वजह से सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गये. अमदाबाद प्रखंड में तो एक विद्यालय भी गंगा नदी में विलीन हो गया. हर वर्ष कटाव निरोधक कार्य करोड़ो रुपया खर्च की जाती है. इस साल भी करीब 25 करोड़ रुपये का कटाव निरोधक कार्य कराया गया. उसके बावजूद विभिन्न स्थानों पर कटाव शुरू हो गया है. लोग दहशत में है.जबकि अभी नदियों के जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे है.

युद्ध स्तर पर चल रहा है कटाव निरोधक कार्य

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार अंतर्गत झौआ-लाभा-महानंदा दाया तटबंध की चेन संख्या 911 के पास रेलवे के क्षतिग्रस्त स्पर के अप स्ट्रीम पर अत्यधिक दबाव के कारण कटाव अब भी जारी है. अत्यधिक कटाव होने की वजह से लालगंज भगततोला तथा आस पास के इलाके के लोगों सहमे हुए है. साथ ही वहां स्थित सरकारी विद्यालय के अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है. प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद मेहता अब भी यहां कैंप कर रहे है तथा युद्ध स्तर पर कटाव निरोधक कार्य चलाया जा रहा है. बाढ़ संघर्षात्मक दल के अध्यक्ष एमएन चौधरी ने भी कटाव स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इधर मनिहारी प्रखंड अंतर्गत पीर मजार से स्थानीय जमींदारी बांध की चेन संख्या 11 से 15 तक के सामने बने लूप में हो रहे कटाव को रोकने के लिये रविवार से काम शुरू किया गया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार ने ऐसा दावा किया है.उल्लेखनीय है कि कटाव की वजह से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पीर मजार के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा में लगा है. सूत्रों की माने तो अगर कटाव की यही स्थिति रही तो मनिहारी शहर पर के अस्तित्व पर भी संकट उत्पन्न हो जायेगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद मेहता ने बताया कि लालगंज भगतटोला के पास स्पर जारी कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मनिहारी पीर मजार व अस्पताल के समीप हो रहे कटाव को रोकने के लिए भी कटाव निरोधक शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही कटाव को रोक लिया जायेगा.

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी

गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में शनिवार को भी वृद्धि जारी रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में शनिवार की शाम 24.21 मीटर दर्ज किया गया, जो रविवार की सवेरे बढ़कर 24.22 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 26.91 मीटर दर्ज किया गया था,जो 12 घंटे बाद रविवार की सुबह 26.93 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शनिवार की शाम 26.75 मीटर दर्ज की गयी. रविवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़ कर 26.85 मीटर हो गया.

महानंदा में 10 से 30 सेमी कमी दर्ज की गयी

महानंदा नदी के जलस्तर में रविवार को भी कमी दर्ज की गयी. गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में से वृद्वि जारी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जलस्तर में सभी स्थानों पर कमी दर्ज की गयी है.12 घंटे में करीब 10 से 30 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में 2 से 15 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में शनिवार की शाम जलस्तर 29.50 मीटर था,जो रविवार की सुबह घटकर 29.34 मीटर हो गया. बहरखाल में 29.10 मीटर था, जो घटकर 28.85 मीटर हो गया. कुर्सेल में शनिवार की शाम 29.63 मीटर था, जो सुबह घटकर 29.40 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.70 मीटर था,जो 12 घंटे बाद घटकर 26.45 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.25 मीटर था, जो रविवार की सुबह 25.09 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 27.75 मीटर था, जो 27.55 मीटर हो गया. धबौल में जल स्तर शनिवार की शाम 27.25 मीटर था, जो रविवार की सुबह 27.04मीटर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें