कटिहार : यह तसवीर देखिए. सड़क पर बने गड्ढे की भयावहता देखिए. यह एनएच 81 है. जगह कटिहार जिले का गेड़ाबाड़ी है. अब अनुमान लगाइए कि इस सड़क की 20 किमी लंबाई में ऐसे 150 से 200 स्पॉट हैं. गड्ढों की भरमार है. छोटे गड्ढों को छोड़ दिया जाये, तो मझोले और बड़े 1500 से अधिक गड्ढे जरूर हैं. इस सड़क से होकर जो एक बार गेड़ाबाड़ी से कटिहार चला जाता है, वह फिर दुबारा इस सड़क पर चलने की हिम्मत नहीं करता. मजबूरी में केवल वही लोग यात्रा करते हैं,
जिन्हें हर हाल में कटिहार जाना होता है. अक्सर हादसे होते हैं, गाड़ियां पलटती हैं. लोग जख्मी होते हैं. तमाम अधिकारी इस रास्ते से गुजरते हैं. फिर भी दो-ढाई साल से यह इसी तरह है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जब सीएम इस रास्ते से गुजरने वाले होते हैं, तो अधिकारी आनन-फानन में ईंट और बोल्डर को भर देते हैं. 10 दिन गुजरते-गुजरते सड़क फिर पुराने जैसी हो जाती है. सात-आठ साल पहले इसे एनएच घोषित किया गया है. यह सड़क गेड़ाबाड़ी से शुरू होकर बंगाल के मालदा तक जाती है. 100 किमी लंबी इस सड़क में 40 किमी बिहार में और शेष बंगाल में. दिलचस्प है कि अब तक इस सड़क के बिहार और बंगाल के हिस्से भी जुड़ नहीं पाये हैं. छह माह में इस पर