अवैध कारोबार. महिला बेच रही थी देसी शराब
Advertisement
लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
अवैध कारोबार. महिला बेच रही थी देसी शराब मामला दरमाही आदिवासी टोला हाट का, कई बार गांव वालों ने आराेिपत महिला को चेताया था फलका : जीविका दीदी के साथ-साथ आम ग्रामीण भी अब शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिये हैं. शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत दरमाही आदिवासी टोला हाट के समीप […]
मामला दरमाही आदिवासी टोला हाट का, कई बार गांव वालों ने आराेिपत महिला को चेताया था
फलका : जीविका दीदी के साथ-साथ आम ग्रामीण भी अब शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिये हैं. शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत दरमाही आदिवासी टोला हाट के समीप सुमी हेम्ब्रम अपने किराना दुकान में खुलेआम देसी शराब बेच रही थी और लोग खुलेआम शराब सेवन कर रहे थे. गांव के लोगों द्वारा कई बार उसे समझाने- बुझाने के बाद भी उक्त महिला खुलेआम शराब बेच रही थी. शनिवार को जप्रतिनिधि सहित स्थानीय सैकड़ों ग्रामीण
दुकान पर धावा बोल कर आठ लीटर देसी शराब के साथ विक्रेता सुमी उर्फ हंजी हेंब्रम को पकड़कर घंटे भर बंधक बनाये रखे. इसके बाद फलका पुलिस को बुलवाकर उसके सुपर्द कर दिया. मुखिया विनोद मिर्धा ने बताया कि उक्त महिला को कई बार चेतावनी दी गयी थी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि आठ लीटर देसी शराब जब्त कर महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement