27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों ने मुल्क की तरक्की व हिफाजत की मांगी दुआ

ललियाही बड़ी ईदगाह में 25 हजार से अधिक लोगों ने ईद की नमाज अदा की. कटिहार : ईद का त्योहार पूरे जिले में हर्षोउल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. ईद पर्व को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन शहर के ललियाही […]

ललियाही बड़ी ईदगाह में 25 हजार से अधिक लोगों ने ईद की नमाज अदा की.
कटिहार : ईद का त्योहार पूरे जिले में हर्षोउल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. ईद पर्व को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन शहर के ललियाही स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे. ललियाही बड़ी ईदगाह में करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने ईद की नमाज अदा की. ललियाही स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. सुबह से ही ईदगाह में नमाजियों का जमावड़ा शुरू हो गया था.
साढे नौ बजे से ईद की नमाज पढ़ी गयी. ईद की नमाज मुफ्ती मशरूल इस्लाम ने पढ़ाया. ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के घर पर जाकर सेवईंया खाकर ईद के पर्व पर एक दूसरे को बधाई दी और गले मिले. नगर निगम की ओर से ईदगाह में नमाजियों के लिए टेंट लगाकर पानी पीने की व्यवस्था की गयी थी. ईदगाह की साफ-सफाई करायी गयी थी. ईदगाह में नगर निगम के मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, जदयू नेता राज कुमार गुप्ता, राजद प्रदेश महासचिव मनोहर प्रसाद यादव, युवा राजद अध्यक्ष राजेश यादव, जिला राजद अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो मुजीबुर्रहमान, नबी हुसैन, मो मिस्टर, रमजानी, मो खालिक, सदरे आलम, कलीम, मो वाहिद आलम, मो साबिर अंसारी, अब्दुल अंसारी इत्यादि लोग नमाजियों की सेवा में लगे हुए थे.
बलिया बेलौन प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. सुबह से ही लोग नये कपड़े पहन कर ईदगाह पहुंचने लगे. रधुनाथपुर ईदगाह में इमाम साहब, मौलाना मेराज आलम ने ईद की फजीलत बयान करते हुए कहा की रमजानुल मुबारक का रोजा रखने के बाद अल्लाह ताला की ओर से ईद का तोहफा है.
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व मनाया गया. क्षेत्र के सभी ईदगाह में शांतिपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा की गयी. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, ईद का पर्व प्रखंड क्षेत्र में हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईदी के साथ खुशी का इजहार किया. हिन्दु, सिख, ईसाई ने भी गले मिलकर ईद की खुशी में शरीकं हुए. सिख समुदाय द्वारा मीठे जल की व्यवस्था की गयी थी. ईद को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चुस्त दिखी. प्रखंड के ईदगाह लक्ष्मीपुर में मेला भी लगा.
आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार, खुशियों का पर्व ईद प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. भाईचारगी की मिसाल पेश की. दोनों समुदाय एक दूसरे के खुशियों में सांझेदारी की. जानकारी के मुताबिक आजमनगर के बड़ी ईदगाह प्रांगण में ईद की नमाज अदा की गयी. सालमारी ईदगाह मैदान में ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था.
कदवा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद पर्व बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. ईद पर्व को लेकर प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों कुम्हडी, पहलागढ़, सगुनियां, गेठौरा, परभेली, धनगामा आदि में लोगों ने नमाज अदा की.
आबादपुर प्रतिनिधि के अनुसार, आपसी भाईचारगी एवं सद्भाव का मिशाल ईद का त्यौहार आबादपुर थाना क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की.
मनसाही प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में ईद उल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी. ईद को लेकर विभिन्न ईदगाह मैदानों में मेला जैसा दृश्य था.
बारसोई प्रतिनिधि के अनुसार, रमजान माह के पूरे होने के साथ सोमवार को ईद का त्‍योहार बारसोई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की.
हसनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी मसजिद व ईदगाहों में ईद का नमाज अदा किया गया. जगन्नाथपुर पंचायत के ईटवा तथा ढेरूआ पंचायत के नया ईदगाह में काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर ईद की नमाज को पढ़ा और देश की अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी. काफी हर्ष और उल्लास के साथ सभी लोग एक दूसरे के गले मिल कर अपने सद्भावना का परिचय देते हुए ईद पर्व मनाया.
प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक ईद का पर्व मनाया गया.
डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सभी पंचायतों के ईदगाह में सोमवार को मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर नमाज अदा किया. कई गांव में तो लोग मसजिद में जाकर ईद का नमाज अदा किया. अहले सुबह से ही ईद को लेकर लोगों में उत्साह गजब का था.
छोटे- बड़े सभी आयुवर्ग के लोगों ने परंपरागत तरीके से ईद का त्यौहार मनाया. कुरसेला में धूमधाम से मनाया गया ईद कुरसेला प्रतिनिधि के अनुसार, कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. क्षेत्र के बल्थी, मेहरटोला, देवीपुर, बसुहारा, मजदिया, मधेली, गुमटीटोला आदि में ईद के मौके पर मसजिदों व ईदगाहों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ा और देश दुनियां में अमन शांति की दुआ मांगी. इस मौके पर एक दूसरे को लोगों ने गले मिल कर बधाई भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें