कटिहार : जिले के अलग-अलग जगहों में रविवार की रात हुए वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला घायल हो गयी. कदवा थाना क्षेत्र के भौनगर पंचायत के मंझोक गांव में रविवार की रात वज्रपात की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. दिल दहला देनेवाली इस घटना में छह बच्चों की जान बच गयी. रात एक बजे तेज हवा के साथ वज्रपात की चपेट में आने से मो तौहीद आलम(40), उनकी पत्नी आबेदा खातून (35) व बड़ी बेटी तोहफा खातून(12) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
दूसरी ओर डंडखोरा थाना क्षेत्र में आंधी बारिश के साथ हुए वज्रपात में प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सौरिया पंचायत गोविंद चौक के पास सहरपुर मोमिन टोला में वज्रपात की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला मारून खातून पति सद्दाम अंसारी की मौत हो गयी. फलका के पोठिया में वज्रपात गिरने से तारणी देवी पति जय लाल मंडल की मौत हो गयी. परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. बरारी प्रखंड के बिसनपुर डहरा गांव में सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से अशरफी यादव के तीस वर्षीय पुत्र उमेश यादव की मौत हो गयी. वहीं सुपौल प्रतििनधि के अनुसार सीमा क्षेत्र कुनौली में अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.