कटिहार : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सात निश्चिय पर काम कर रही है. चार वर्ष के अंदर सूबे के सभी गांवों को विकसित करने का लक्ष्य है. शहर के तर्ज पर ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. इस दिशा में तेजी से काम किये जा रहे हैं. हर घर में नल का पानी, बिजली, शौचालय, गांव-टोले में पहुंच पथ, बेरोजगारों को दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता, युवाओं के रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था आदि पर काम किये जा रहे हैं. इसका लाभ हर तबके को मिल रहा है. इससे बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के लोगों
BREAKING NEWS
सात निश्चियों से बिहार का हो रहा तेजी से विकास
कटिहार : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सात निश्चिय पर काम कर रही है. चार वर्ष के अंदर सूबे के सभी गांवों को विकसित करने का लक्ष्य है. शहर के तर्ज पर ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. इस दिशा में तेजी से काम किये जा रहे हैं. हर घर में नल का पानी, बिजली, शौचालय, गांव-टोले […]
सात निश्चिय से बिहार का हो…
को पहले नल का शुद्ध पानी नसीब नहीं होता था. अब उन्हें भी शुद्ध पानी मिल रहा है, बिजली मिल रही है.
आधी आबादी को आगे बढ़ने का मिल रहा मौका
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आधी आबादी को सरकारी नौकरी में राज्य सरकार 35 प्रतिशत आरक्षण दे रही है. इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर व आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत व निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा आधी आबादी को दी गयी है. इसका फायदा यह हुआ है कि महिलाएं बाहर निकल कर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर तो पंचायत व निकाय चुनाव में 70 प्रतिशत तक महिलाएं चुन कर आ रही हैं. इससे मुझे खुशी मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement