19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सौ के लिए युवक की हत्या

कोढ़ा कटिहारः महादलित परिवार के युवक शत्रुघ्न ऋषि (35 वर्ष) को महज चार सौ रुपये के लिए पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज अंतर्गत तिवारी टोला में शुक्रवार को घटी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. […]

कोढ़ा कटिहारः महादलित परिवार के युवक शत्रुघ्न ऋषि (35 वर्ष) को महज चार सौ रुपये के लिए पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज अंतर्गत तिवारी टोला में शुक्रवार को घटी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

क्या है मामला : बावनगंज, तिवारी टोला निवासी जामुन ऋषि का पुत्र शत्रुघ्न ऋषि अपने भाई द्वारा भेजा गया पैसा लाने गांव के ही मनोज राय के घर शुक्रवार सुबह 11 बजे गया था. रुपये लेकर लौटने के क्रम में गांव के ही जंगी राय व उसके बेटे कृष्णा राय ने शत्रुघ्न को रोक कर अपना बकाया चार सौ रुपये ब्याज समेत लौटाने को कहा. इस पर शत्रुघ्न ने कुछ और दिनों की मोहलत मांगी, लेकिन जंगी व उसके पुत्र ने शत्रुघ्न को पीटना शुरू कर दिया. इससे भी जब वे संतुष्ट नहीं हुए, तो अपने घर ले जा कर हाथ-पैर बांध कर लाठी-डंडे से जम कर उसकी पिटाई की. इसकी सूचना जब शत्रुघ्न के परिजनों को मिली, तो उसकी पत्नी बिरमा देवी जंगी राय के घर जा कर शत्रुघ्न को छोड़ने की दुहाई देने लगे. इस पर जंगी व उसके बेटे ने सूद समेत रुपया लौटाने के बाद ही शत्रुघ्न को छोड़ने पर अड़े थे. बात नहीं बनती देख बिरमा देवी ने जंगी राय को शत्रुघ्न के पास व घर से कुछ रुपये ला कर ब्याज समेत छह सौ रुपये जंगी राय को दे दिये. गंभीर हालत में पड़े अपने पति को घर ले आयी. शत्रुघ्न की गंभीर हालत देख परिजन पंचायत के सरपंच के पास न्याय के लिए पहुंचे. लेकिन वहां से भी सभी बैरंग लौट गये. आर्थिक तंगी के कारण परिजन उसे किसी अस्पताल में भरती भी नहीं करा पाये और घर ले आये. शुक्रवार देर रात शत्रुघ्न की मौत हो गयी.

कबीर अंत्येष्टि के तहत मिले 15 सौ रुपये

शत्रुघ्न की मौत के बाद ग्रामीणों ने कोढ़ा थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना पा कर कोढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआइ चामचंद्र यादव दल-बल के साथ तिवारी टोला पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सूचना पाकर अवर निरीक्षक रुपेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इधर, स्थानीय मुखिया अमना खातून ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दिये और सरकारी स्तर पर लाभ दिलाने की बात कही.

अब कैसे होगा भरण-पोषण

शत्रुघ्न अपने परिवार में इकलौता कमानेवाला था. वह मेहनत-मजदूरी कर अपने बूढ़े मां-बाप व पत्नी और तीन बेटे व एक बेटी का भरण-पोषण करता था. उसकी हत्या के बाद अब घर में कमानेवाला कोई नहीं है. इधर, बेटे के वियोग में बूढ़े बाप का रो-रो कर बेहाल हैं. उसकी मां व पत्नी दहाड़ मार कर रो रही है. उनका कहना है कि अब उनके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. कौन उनके लिए दो वक्त की रोटी लायेगा?

जंगी राय व उसके परिवार वाले घटना के बाद से ही फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जायेगा.

अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष कोढ़ा

दोषियों के खिलाफ मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

रुपेश कुमार वर्मा, अवर निरीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें