कटिहार : नगर थाना पुलिस ने शहर के नया टोला में छापेमारी एक आरोपित को पांच कारतूस व मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपित शराब के नशे में धुत था. सोनू यादव ने नगर थाना पुलिस को सिकंदर साह पिता जीवछ साह नया टोला निवासी को लेकर बताया कि सिंकदर ने पिस्तौल दिखाते हुए उसे जान मारने की धमकी दी है. सूचना पर जब नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो आरोपित सिकंदर को शराब के नशे में धुत पाया.
तलाशी लेने पर सिकंदर साह के घर से पांच कारतूस व एक मैगजीन पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने सोनू यादव के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित सिंकदर को गिरफ्तार कर कर लिया. इधर सिकंदर के पिता जीवछ साह ने भी सोनू यादव के विरूद्ध लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. इसमें सिकंदर के पिता ने बताया है कि सिंकदर सोनू यादव के यहां ड्राइवर था. दो तीन महीना उसके पास काम करने के बाद जब सिंकदर ने उससे रुपये की मांग की, तो सोनू झूठे केस में फंसाने की बात कह रुपये देने से इनकार कर दिया. इसको लेकर कई बार दोनों में बहस भी हुई. इसमें सोनू ने उसे देख लेने की धमकी दी थी.
बुधवार को जब नगर थाना पुलिस घर पर छापेमारी की, तो उसके आंगन में पांच कारतूस व मैगजीन बरामद किया गया. उसका आंगन खुला है. साजिश के तहत कारतूस व मैगजीन प्लांट कर उसके बेटे को फंसाया गया है. अगर मामले में सोनू से पुलिस सघनता से पूछताछ करे, तो निश्चित ही पिस्तौल भी बरामद हो जायेगी. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने कहा कि दूसरे पक्ष का आवेदन लेकर जांच की जा रही है. आरोपित को मेडिकल जांच में भेज दिया है. एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने कहा कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इसमें जो भी पक्ष दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.