वारदात. कटिहार के सकरैली स्थित एसबीआइ के पास की घटना
Advertisement
व्यवसायियों से 12 लाख लूटे
वारदात. कटिहार के सकरैली स्थित एसबीआइ के पास की घटना तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम बरारी (कटिहार) : बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर के दो मक्का व्यवसायियों से हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूट लिये. […]
तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बरारी (कटिहार) : बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर के दो मक्का व्यवसायियों से हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूट लिये. मक्का व्यवसायी बैंक से रुपये निकाल कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही सभी थानाें को सूचित कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी गयी.
बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे थे घर
सेमापुर के मक्का व्यवसायी चिरंजीवी व प्रीतम चौधरी कटिहार शहर स्थित एचडीएफसी बैंक से 12 लाख रुपये निकाल कर बाइक से अपने घर सेमापुर लौट रहे थे. चिरंजीवी बाइक चला रहे थे, जबकि प्रीतम थैले में रुपये लेकर पीछे बैठे थे. तभी सकरैली स्टेट बैंक के आगे तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनसे रुपये लूट लिये व सकरैली बाजार की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही एसडीपीओ लालबाबू यादव, कोढ़ा अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अनोज कुमार, बरारी थानाध्यक्ष किशोर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.
अपराधियों ने बाइक की चाबी भी ले ली
मक्का व्यवसायियों ने एसडीपीओ को बताया कि एचडीएफसी बैंक कटिहार से 12 लाख रुपये लेकर हवाई अड्डा होते हुए बालूघाट होकर घर जा रहे थे. सकरैली स्टेट बैंक से आगे गुदड़ी स्थान के निकट पीछे से तीन अपाची बाइक पर आ रहे छह हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें घेर कर हथियार के बल पर थैले में रखे 12 लाख रुपये लूट लिये व फरार हो गये. अपराधियों ने उनकी बाइक की चाबी भी ले ली. सभी अपराधी सकरैली बाजार होकर फरार हुए. सभी हेलमेट पहने हुए थे. इसके कारण किसी की पहचान नहीं हो सकी. मक्का व्यवसायी ने स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों का पीछा भी किया. उधर, आक्रोशित व्यवसायियों ने घटना के विरोध में बुधवार को सेमापुर बाजार बंद करने का आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement