कटिहार : जिले में इन दिनों एक रुपये के सिक्के नहीं लेने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीएम ने मंगलवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि दुकानदारों द्वारा एक रुपये के सिक्के नहीं लिये जा रहे हैं. बैंकों में भी बैंक में सिक्का जमा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ऐसी भी जानकारी मिली है कि बैंक द्वारा एक रुपया का सिक्का लेने से इंकार कर दिया जाता है. यह विधिसम्मत के विरुद्ध है.
इस संबंध में सभी बैंकों को अतिशीघ्र एडवाइजरी निर्गत करें. इस मामले में डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक रुपया या अन्य सिक्का लेने में इनकार करने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने भी आश्वस्त किया है कि सभी दुकानदारों से बात कर इस समस्या का निदान किया जायेगा. डीएम ने कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाये कि एक रुपया के सिक्का के लेन-देन में किस कारण अफवाह फैली है.