55 हजार रुपये नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व बाइक ले गये चोर भभुआ सदर. शहर में पुलिस की सुस्ती से इनदिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. सोमवार को शहर के वार्ड छह पटेल नगर में चोर एक घर से 53 हजार नकदी समेत दो मोबाइल व लैपटॉप के अलावा घर के बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी कर भाग निकले. शातिर चोर घर के आगे बल्ली लगाकर घर की छत पर चढ़ गये. इसके बाद छत के सहारे घर में प्रवेश कर नकदी सहित अन्य सामान ले उड़े. इस चोरी के मामले में वार्ड संख्या छह निवासी स्व रामनिहोर सिंह के बेटे जैनेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि सोमवार को सभी लोग घर के अंदर सोये थे. इसी दौरान चोर घर के आगे बल्ली लगाकर छत पर चढ़कर कमरे में प्रवेश कर गये और फिर कमरे से 53 हजार नकदी सहित फौज से प्राप्त डिस्चार्ज बुक, कई कागजातों के अलावे दो मोबाइल, एक लैपटॉप और बरामदे में खड़ी बाइक ले उड़े. सुबह जब घर के लोगों की नींद टूटी, तो चोरी की जानकारी हुई. =चोरों के हौसले बुलंद शहर में पुलिस की निष्क्रियता किस कदर है और चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी सोमवार की देर रात वार्ड संख्या छह निवासी और रिटायर्ड फौजी जैनेंद्र सिंह के घर में देखने को मिली है. जब चोर घर के आगे बल्ली लगाकर पहले छत पर चढ़ गये और फिर घर से नकदी, मोबाइल व लैपटॉप के अलावे बाइक भी ले उड़े. बताया जाता है कि चोर घर के अंदर हाथ साफ करने के बाद बाहर आये और बाहर बरामदे में खड़ी बाइक को मेन दरवाजे को खोल आराम से बाहर किये और फिर उसे ले उड़े. =पुलिस चोरी मामले की कर रही जांच वार्ड संख्या छह पटेल नगर में हुई चोरी के संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की गहनता से जांच की जा रही है. चोरी के बारे में कुछ सुराग मिला है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है