35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पांच दर्जन महिलाओं को बिना कार्य किये मनरेगा से मजदूरी का भुगतान

नया मामला प्रखंड की बम्हौरखास पंचायत में सामने आया है, जहां मनरेगा द्वारा संचालित दो योजनाओं में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति ने धरातल पर बिना कार्य किये ही लगभग पांच दर्जन महिलाओं की मास्टर रोल में हाजिरी बनाकर मजदूरी का भुगतान कर हैरतअंगेज कारनामे से सभी को सकते में डाल दिया है.

मोहनिया सदर. मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की आग कम होने की जगह दिनों दिन धधकती ही जा रही है. मनरेगा अधिकारी, कर्मी व संबंधित जनप्रतिनिधि इसे कामधेनु बनाकर निचोड़ लेने पर तुले हैं. नया मामला प्रखंड की बम्हौरखास पंचायत में सामने आया है, जहां मनरेगा द्वारा संचालित दो योजनाओं में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति ने धरातल पर बिना कार्य किये ही लगभग पांच दर्जन महिलाओं की मास्टर रोल में हाजिरी बनाकर मजदूरी का भुगतान कर हैरतअंगेज कारनामे से सभी को सकते में डाल दिया है. इसका खुलासा एनएमएस रिपोर्ट से हुआ है, जिसमें धरातल पर कार्य करने वाली महिला मजदूरों की संख्या बहुत ही कम है और एनएमएस में कुछ ही महिला मजदूरों की फोटो विभागीय साइट पर अपलोड किया गया है. जबकि, मास्टर रोल में 102 महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर हजारों रुपये का भुगतान कर दिया गया है. महिला मजदूर तो दूर एनएमएस में पुरुष मजदूरों की संख्या भी तीन से चार के बीच दिखाया गया है, जबकि मास्टर रोल में 118 पुरुष मजदूरों की उपस्थिति से कागज पर मजदूरों की भरमार लगी है, जिससे स्वत: ही समझा जा सकता है कि अपनी जेबें भरने के लिए किस तरह से सरकार की राशि में सेंधमारी कर लूट मची है. सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि जिनके कंधों पर योजनाओं की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गयी है, उसके रखवाले को भ्रष्टाचार की वैतरणी में कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है. जबकि, इन मामलों की लिखित शिकायत जिले में बैठे वरीय पदाधिकारियों तक बार-बार पहुंचती रही है, इसके बावजूद मनरेगा में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी है कि अधिकारी भी इनके सामने बेबस नजर आ रहे हैं. # बम्हौरखास में ग्राम पंचायत की योजना पर एक नजर बम्हौरखास पंचायत के ग्राम तोरवा में मेन बाहा से हरि यादव के खेत होते तोरवा मेन रोड तक वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्क कोड संख्या 0549009005/आइसी/ 20516516 में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से बाहा सफाई कार्य कराया गया है, जिसमें 16 मास्टर रोल निकाले गये हैं, जिसमें 73 पुरुष व 58 महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 1870 मैन डेज (कार्य दिवस) का 412902 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. जबकि, एनएमएस पर अपलोड फोटो को देखा जाये तो किसी भी एनएमएस में 1-2 से अधिक महिला व 3-4 पुरुष मजदूर से अधिक नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि मास्टर रोल में 9-10 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गयी है. इतना ही नहीं एक ही समय में एक ही मजदूरों का अलग-अलग मास्टर रोल के एनएमएस पर फोटो अपलोड कर भुगतान कर दिया गया है. फोटो से फोटो अपलोड कर एनएमएस पर खानापूर्ति कर सरकारी तंत्र सरकार के खजाने को लूट रहे हैं. इसमें मास्टर रोल संख्या 12863 में पांच पुरुष व पांच महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है और 150 कार्य दिवस का 33600 रुपये भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12867 में एक महिला मजदूर की उपस्थिति दर्ज कर 15 कार्य दिवस का 3300 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12862 में छह पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, जिसमें 135 कार्य दिवस का 30420 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12865 में चार मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, जिसमें पुरुष व महिला मजदूर की संख्या बराबर है. 60 कार्य दिवस का 13440 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14248 में सात पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 150 कार्य दिवस का 33840 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14249 में छह पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज हैं. 135 कार्य दिवस का 30420 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14251 में दो पुरुष व सात महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 135 कार्य दिवस का 29940 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12864 में तीन पुरुष व छह महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 135 कार्य दिवस का 30060 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14252 में तीन पुरुष व दो महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 74 कार्य दिवस का 16632 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15459 में नौ पुरुष व एक महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 130 कार्य दिवस का 27820 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14250 में 10 मजदूरों में महिला व पुरुष की संख्या बराबर है. 150 कार्य दिवस का 33600 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. जबकि, एनएमएस में एक महिला मजदूर का फोटो अपलोड किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15460 में पांच पुरुष व चार महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 117 कार्य दिवस का 24934 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15461 में छह पुरुष व चार महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 130 कार्य दिवस का 27716 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12861 में सात पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 146 कार्य दिवस का 32928 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15462 में तीन पुरुष व सात महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 130 कार्य दिवस का 27638 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15463 में चार पुरुष व दो महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है. 78 कार्य दिवस का 16614 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. जबकि, एनएमएस पर अपलोड फोटो में मजदूरों की संख्या व मास्टर रोल में दर्ज उपस्थिति की संख्या में भारी अंतर पाया गया है. # बम्हौरखास में पंचायत समिति की योजना पर एक नजर बम्हौरखास पंचायत में पंचायत समिति द्वारा ग्राम बम्हौरखास में शिवपूजन सिंह के खेत से आलाडाही सिवाना तक वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्क कोड संख्या 0549009/आइसी/ 20472025 में पंचायत समिति द्वारा मनरेगा से बाहा सफाई कार्य कराया गया है, जिसमें कुल 89 मजदूरों की उपस्थिति 10 मास्टर रोल में अंकित की गयी है, जिसमें 45 पुरुष व 44 महिला मजदूरों को 1039 कार्य दिवस का 228578 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है, जबकि एनएमएस पर अपलोड फोटो व मास्टर रोल में दर्ज उपस्थिति की संख्या में कोई तालमेल ही नहीं है. मास्टर रोल संख्या 14413 में एक पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 56 कार्य दिवस का 11760 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15511 में 10 मजदूरों में पुरुष व महिला मजदूरों की संख्या बराबर है, 100 कार्य दिवस का 22400 रुपये मजदूरी भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14404 में नौ छह पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 126 कार्य दिवस का 27720 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15510 में छह पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 100 कार्य दिवस का 22480 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14405 में छह पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 126 कार्य दिवस का 27720 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15512 में पांच पुरुष व चार महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 90 कार्य दिवस का 20200 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14403 में 10 मजदूरों में पुरुष व महिला मजदूरों की संख्या बराबर है 140 कार्य दिवस का 30800 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14406 में तीन पुरुष व सात महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 133 कार्य दिवस का 27930 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15514 में एक पुरुष व सात महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 72 कार्य दिवस का 15920 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 15513 में सात पुरुष व तीन महिला मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है, 96 कार्य दिवस का 21648 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. जबकि इस वर्क कोड में एनएमएस पर अपलोड फोटो व मास्टर रोल में उपस्थित मजदूरों की संख्या में भी काफी अंतर है. इस तरह यदि ग्राम पंचायत व पंचायत समिति की उक्त दोनों योजनाओं को देखा जाये, तो इसमें कागजों पर 220 मजदूरों ने कार्य किया है, जिसमें 118 पुरुष व 102 महिला मजदूरों की संख्या शामिल है. दोनों योजनाओं में 06 लाख 41 हजार 480 रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है. जबकि, एनएमएस पर अपलोड फोटो के अनुसार धरातल पर 102 तो क्या लगभग 70 महिलाओं ने भी कार्य नहीं किया है, जो मनरेगा में भ्रष्टाचार की जड़ जमा चुके कारनामे की पोल खोलने के लिए काफी है. # बोले पीआरएस इस संबंध में पूछे जाने पर बम्हौरखास के पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार ने कहा कि मजदूर निर्धारित समय पर कार्य स्थल पर नहीं पहुंचते है, जिससे एनएमएस में सभी का फोटो अपलोड नहीं हो पाता है, रही महिला मजदूरों की बात तो उनके स्थान पर उनके पति कार्य करते है, ऐसा नहीं है कि खामियां नहीं है लेकिन उसमें सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें