35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैमूर में सिरफिरे पति ने पत्नी व बेटे की टांगी से काट कर की हत्या, 8 साल पहले भाई का भी किया था मर्डर

कैमूर के बघौता गांव में सिरफिरा पति किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान उसका बेटा झगड़ा छुड़ाने और बीच बचाव करने आया. इस बात पर गुस्से में आये आरोपी ने समीप रखे टांगी उठाकर पत्नी और बेटे पर वार कर दिया.

कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र के बघौता गांव में एक सिरफिरे व्यक्ति ने पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी और जवान बेटे की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना शनिवार की रात साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है. बघौता में महिला और युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंची अधौरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खेत में छिपे सिरफिरे पति को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया है. मृत महिला और उसका बेटा बघौता गांव निवासी शिव प्रसाद सिंह यादव की 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और 18 वर्षीय धुरेंद्र यादव बताये जाते है.

पारिवारिक विवाद में हत्या 

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात सिरफिरा पति किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान उसका बेटा झगड़ा छुड़ाने और बीच बचाव करने आया. इस बात पर गुस्से में आये आरोपी ने समीप रखे टांगी उठाकर पत्नी और बेटे पर वार कर दिया. सिरफिरे पति ने पत्नी और बेटे पर तबतक वार किया जब तक दोनों की मौत नहीं हो गयी. मौत के बाद आरोपी पति घर से भाग निकला. इस दौरान मृतका का दूसरा बेटा जो अपनी दादी के साथ दूसरे घर में था. उसे कुछ शक हुआ तो वह मौके पर पहुंचा. लेकिन घर के अंदर का हृदयविदारक स्थिति देख वह चिल्लाते हुए बाहर भागा तब जाकर गांव वालों को इस घटना की जानकारी हुई.

2015 में भाई का किया था मर्डर

रविवार को मां और भाई के शव के साथ पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आये मृतका के बड़े बेटे सिकंदर यादव ने बताया कि उसके पिता से परिवार के लोगों के अलावे गांव में किसी से भी नहीं पटती थी. वह अक्सर गांव में किसी ना किसी से विवाद करते रहते थे. उसने बताया कि 2015 में उसके पिता ने मामूली विवाद में भाई बलवंत सिंह यादव की भी टांगी से काटकर हत्या कर दी थी और शव को जमीन में दफन कर दिया था. हत्या मामले में जेल गया था और चार माह के बाद ही छूटकर जेल से बाहर आया था.

क्या कहा एसपी ने 

अधौरा के बघौता गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के संबंध में एसपी कैमूर राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी इसके पूर्व 2015 में भी मामूली विवाद में अपने भाई की भी हत्या कर चुका है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें