10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर से कुचल कर युवक की मौत

मोहनिया (नगर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ पर गुरुवार को भरखर काली स्थान के समीप अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. मृत युवक थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव के स्व.राजेंद्र सिंह का पुत्र प्रभात सिंह (22 वर्ष) है. जानकारी […]

मोहनिया (नगर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ पर गुरुवार को भरखर काली स्थान के समीप अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी.

दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. मृत युवक थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव के स्व.राजेंद्र सिंह का पुत्र प्रभात सिंह (22 वर्ष) है.

जानकारी के अनुसार, प्रभात सिंह गुरुवार की सुबह मोहनिया आया था, जहां वह टेंटवालों का बकाया पैसा चुकता कर करीब 10 बजे सुबह अपने गांव वापस जा रहा था.

जैसे ही, वह भरखर काली स्थान के समीप पहुंचा कि रामगढ़ की तरफ आ रही डंपर ने उसे पीछे से रौंद डाला. घटना के बाद मौके पर लोगों का भारी हुजूम जुट गया. आक्रोशित लोगों ने मोहनिया-रामगढ़ पथ को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

जाम हटाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत : सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे दल-बल के साथ पहुंचे एसडीएम खुर्शीद अनवर सिद्दीकी, डीएसपी सुरेश कुमार को सड़क जाम हटाने व शव को कब्जे में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आक्रोशित लोग डंपर चालक व ठेकेदार बलवंत सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. उधर, युवकों का एक जत्था चांदनी चौक पहुंच और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान भभुआ-सासाराम व वाराणसी जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चांदनी चौक पर जाम की सूचना पर वहां पहुंचे एसडीएम, डीएसपी व सीओ विजय सिंह काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में सफल रहे. मृतक के चाचा कमला सिंह को बयान पर बलवंत कंस्ट्रक्शन के डंपर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.

प्रशासनिक अधिकारियों ने डंपर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग जाम हटाया. करीब साढ़े तीन घंटे तक सड़क पर आवाजाही ठप रही.

बेटे की मौत से मां को सदमा : सड़क हादसे में प्रभात की मौत की खबर सुन उसकी मां इंद्रावती कुंवर को गहरा सदमा लगा. प्रभात के पिता की मौत आठ वर्ष पहले हो चुकी है. प्रभात दो भाई और एक बहन है. बड़े भाई प्रभाकर सिंह की शादी गत 7 मार्च को हुई थी. उसी शादी में लगाये गये टेंट आदि का बकाया देने वह मोहनिया आया था. मृत प्रभात ने अपने दो मित्रों की साङोदारी में मोहनिया में गिट्टी, बालू की दुकान भी खोली थी. बड़ा भाई पुणो में प्राइवेट नौकरी करता है. प्रभात परिवार की सभी जिम्मेवारियों का निर्वहन करता था. उसकी मौत से परिवार व परिचितों के घर मातम पसर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें