बिहार, झारखंड व यूपी के नामचीन कवियों ने कुलेश्वरी महोत्सव में बांधा समां
Advertisement
ठोकर खाकर राहों में संभलना आता है…
बिहार, झारखंड व यूपी के नामचीन कवियों ने कुलेश्वरी महोत्सव में बांधा समां कर्मनाशा : प्राचीन मेला कुलेश्वरी धाम में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के दूसरी निशा में शुक्रवार की रात मंच यूपी, बिहार व झारखंड से आये हास्य व्यंग नामचीन कवियों के नाम रहा. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा दीप जला कर […]
कर्मनाशा : प्राचीन मेला कुलेश्वरी धाम में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के दूसरी निशा में शुक्रवार की रात मंच यूपी, बिहार व झारखंड से आये हास्य व्यंग नामचीन कवियों के नाम रहा. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा दीप जला कर किया गया. इसके बाद कवियों ने एक से बढ़ कर एक हास्य व्यंग कविता सुना कर श्रोताओं को ओतप्रोत किया. पूरी रात्रि महफिल ठहाकों व तालियों से गुंजती रहीं.
मंच पर आसीन नामचीन कवियों में शेषनाथ सिंह शरद, प्रोफेसर गुरु चरण सिंह सासाराम, पूनम श्रीवास्तव बनारस, विनय राय बहुरंग आजमगढ़, शैलेंद्र कुमार जमशेदपुर, फारुख सासाराम , फजीहत गहमरी, मिथिलेश गहमरी, मयंक श्रीवास्तव, रमेश सिंह, शामिल थे. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शेषनाथ सिंह शरद ने की. संचालन मिथिलेश गहमरी ने किया.
कवि समारोह की शुरुआत करते हुए पूनम श्रीवास्तव ने पहले ही दौर में समा बांध दी. दिल में हिंदुस्तान रखती हूं, सुबह लिख दूंगी, शाम लिख दूंगी, राम के संग श्याम लिख दूंगी, लिखना होगा तो देश को सलाम लिख दूंगी पर तालियों की गड़गड़ाहट से महफिल गूंज उठी. फारुख रोहतासवी ने कहा ना आसाम दूंगा, ना कश्मीर दूंगा, मेरे जिस्म में जब तक दम रहेगा हमारा वतन रहेगा.
मिथिलेश गहमरी ने कहा कि यहां पर मेरे घर अहिंसा की समा जलेगी, हमारा वतन सबसे उत्तम रहेगी. हास्य कवि फजीहत गहमरी ने कहा हिंदुस्तान में जिसके हाथ में कुछ नहीं है, उसको देश की चिंता खायी जा रही है, जिसके हाथ में सब कुछ है वह देश को खाई जा रही है. पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि ठोकर खाकर राहों में संभलना मुझको आता है. मंच की अध्यक्षता कर रहे शेषनाथ सिंह शरद ने कहा कि जहां रहबरी का दर्पण ही सूरज चांद बुझाये, गंठबंधन की गांठ में चीरहरण ही चीरहरण है. अंत में आयोजकों द्वारा सभी सम्मानित कविगण को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान दारा सिंह, दीपक सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू, मंजय सिंह, सुजीत सिंह, विनय सिंह, सूर्यमणि सिंह, रामविलास सिंह, वीरेंद्र शंकर सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित श्रोतागण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement