भभुआ(कार्यालय) : नवंबर 2013 में संविदा पर नियुक्त 71 एएनएम में से एक गीता कुमारी जाली सर्टिफिकेट पर एएनएम के रूप में बहाल हुई हैं. फिलहाल, गीता कुमारी कुदरा के सलथुआ उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहाल 71 एएनएम के नर्सिग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना से जांच कराई गयी, तब इसका खुालासा हुआ. जांच के लिए भेजे गये 71 सर्टिफिकेट में 5 एएनएम का सर्टिफिकेट अस्पष्ट पाया, वहीं एक एएनएम गीता कुमारी का सर्टिफिकेट जाली पाया गया.
इस खुलासे के बाद विभाग ने नवनियुक्त 71 एएनएम के मैट्रिक व इंटर के सर्टिफिकेट भी जांच के लिए भेज रही है क्या कहते हैं सिविल सजर्न : इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार ने बताया कि नवनियुक्त जिस एएनएम का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है, उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया. उनकी सेवा समाप्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.