10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया नगर पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये 14 कोषांग

आज से नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू मोहनिया शहर : नगर पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है. चुनाव को लेकर मंगलवार को छुट्टी के बाद भी एसडीओ कार्यालय खुला रहा और मोहनिया व कुदरा बीडीओ के अलावे चुनाव में कार्यरत कर्मी चुनाव की तैयारी में जुटे रहे. एसडीओ शिवकुमार राउत ने […]

आज से नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू

मोहनिया शहर : नगर पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है. चुनाव को लेकर मंगलवार को छुट्टी के बाद भी एसडीओ कार्यालय खुला रहा और मोहनिया व कुदरा बीडीओ के अलावे चुनाव में कार्यरत कर्मी चुनाव की तैयारी में जुटे रहे. एसडीओ शिवकुमार राउत ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर 14 कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें नामनिर्देशन कोषांग से लेकर कई कोषांग शामिल हैं. चुनाव में नामांकन को लेकर दो टेबल बनाये गये है,
जिसमें वार्ड एक से आठ तक एक टेबल पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नौ से 16 तक दूसरे टेबल पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. एक से आठ टेबल पर नामांकन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहनिया बीडीओ अरुण कुमार व दूसरे टेबल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुदरा बीडीओ कनिष्क कुमार को बनाया गया है.
इसका मॉनीटरिंग मजिस्टेट मोहनिया पुरुषोत्तम कुमार रहेंगे. जबकि, नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा संख्या दो व सात में बनाया गया है. कमरा संख्या पांच में मुख्य चुनाव का संचालन होगा. एसडीओ ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर ही लोगों के सहायता के लिए चुनाव के संबंधित पूछताछ काउंटर बनाया गया है. सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनात रहेगी. काम में कोताही बरतनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
सरकार से अधिसूचना का इंतजार: नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सरकार से अधिसूचना प्राप्त स्थानीय प्रशासन को मंगलवार की शाम चार बजे तक नहीं हो सकी थी. अधिसूचना के इंतजार में मंगलवार को पूरे दिन छुट्टी के बावजूद मोहनिया एसडीओ का कार्यालय खुला रहा. बिहार चुनाव आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन द्वारा नगर पंचायत चुनाव को लेकर 12 अप्रैल को ही पत्र भेज दिया गया था, जिसमें 19 से नामांकन तो 21 मई को चुनाव व 23 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी करें. लेकिन, सरकार से अधिसूचना मिलने के बाद ही 19 अप्रैल को चुनाव की सूचना जारी व नामांकन की प्रक्रिया शुरू करना है.
जिन कोषांगों का हुआ गठन
1. नाम निर्देशन कोषांग
2. सामग्री कोषांग
3. मतदाता सूची बिखंडन व मतपत्र
कोषांग
4. व्यय लेखा कोषांग
5. प्रेक्षक कोषांग
6. इवीएम कोषांग
7. कार्मिक कोषांग
8. प्रशिक्षण कोषांग
9. वज्रगृह कोषांग
10. मीडिया कोषांग
11. वाहन कोषांग
12. हेल्पलाइन कोषांग
13. विधि व्यवस्था कोषांग
14. आदर्श आचार संहिता कोषांग
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ शिवकुमार राउत ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरा कर ली गयी है. सभी कोषांग का गठन भी कर दिया गया है. बुधवार यानी 19 अप्रैल से नामांकन को लेकर दो टेबल बनाया गया है. सरकार से मंगलवार की शाम चार बजे तक अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें