भभुआ नगर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोचाड़ी गांव के एक 17 वर्षीय युवक की बिस्तर में लगे आग से झुलसने के कारण मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात भगवानपुर के कोचाड़ी गांव के अनवर अंसारी का बेटा जमीर अंसारी अपने घर के आंगन में बिस्तर पर सोया हुआ था. बिस्तर के ठीक बगल में जलता हुआ दीया रखा हुआ था. रात में सोने से पहले युवक दीया जलते छोड़ दिया. रात में दीया बिस्तर पर गिर गया, जिससे देखते ही देखते बिस्तर में आग लग गयी.
इससे युवक बुरी तरह झुलस गया. चीखने चिल्लाने की आवाज पर जब परिजन आंगन में पहुंचे तो उसे बचाने का काफी प्रयास किया. आग की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी लेकर जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.