Advertisement
मन्नीपुर में पोखर पर से हटाया गया अतिक्रमण
कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड की छाव पंचायत अंतर्गत मन्नीपुर गांव स्थित पोखर पर वर्षों से कुछ लोगों द्वारा कच्चा पक्का मकान बना कर किये गये अतिक्रमण को जिलाधिकारी के निर्देश पर अर्थमूवर (जेसीबी) लगा कर हटाया गया. अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि 2011-12 में ही ग्रामीणों द्वारा पोखर से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन […]
कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड की छाव पंचायत अंतर्गत मन्नीपुर गांव स्थित पोखर पर वर्षों से कुछ लोगों द्वारा कच्चा पक्का मकान बना कर किये गये अतिक्रमण को जिलाधिकारी के निर्देश पर अर्थमूवर (जेसीबी) लगा कर हटाया गया. अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि 2011-12 में ही ग्रामीणों द्वारा पोखर से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन, उस समय किसी कारणवश अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका. उसके बाद ग्रामीण रामजी पांडेय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया.
ग्रामीणों के आवेदन पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को दल बल के साथ पहुंच कर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया. पोखर पर करीब 17 लोगों द्वारा कच्चा पक्का मकान बना अतिक्रमण किया गया था. इसमें छह आदमी पहले से ही स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया गया था. उसके बाद भी जो लोग अतिक्रमण किये थे, उनको कई बार नोटिस जारी किया गया. जब वे लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाये तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी के साथ सीआइ सुजीत कुमार, अंचल अमीन ब्रम्हदयाल पासवान, एएसआइ रामप्रवेश साह व पुलिसकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement