कल अंतिम तिथि
खुले में धान बेचने को मजबूर हुए किसान
नरहट : प्रखंड में धान खरीद की स्थिति ठीक नहीं है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. सत्र 2016-17 के धान खरीद का समय 31 मार्च को पूरा हो रहा है. यहां अब तक 50 फीसदी के करीब ही धान की खरीद हो पायी है. ऐसे में प्रखंड के आधे किसानों को बाजार पर निर्भर रहना पड़ा है. बाजार में धान की बिक्री करने से सरकार की सब्सीडी का लाभ किसानों को नहीं मिल पायेगा. किसानों को मजबूरी में बाजार में धान बेचना पड़ रहा है. धान खरीद की व्यवस्था में सरकार की नीति व अधिकारियों की लापरवाही दिख रही है.
कितना था लक्ष्य : जिलास्तर पर धान के बेहतर उपज का आकलन किया गया था. इस हिसाब से प्रखंड के किसानों से 60 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया था. इसके लिए विभाग से जुड़े प्रखंड के 10 पैक्सों को धान खरीद की जिम्मेवारी दी गयी थी. सबका लक्ष्य भी तय हुआ था. धान खरीद के लिये बने नोडल अधिकारी की देखरेख में अब तक मात्र 31 हजार 18 क्विंटल 60 किलो धान की खरीद हुई है.
कब से कब तक हुई खरीद
10 पैक्स केंद्र व व्यापार मंडल द्वारा 15 दिसंबर 2016 से धान खरीद शुरू की गयी है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर ऐसा नहीं हुआ. किसानों के अनुसार, जनवरी 2017 के अंतिम सप्ताह से धान की खरीद शुरू हुई है.
इसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. विभाग भी अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया. पैक्स व व्यापार मंडल को मिला कर कुल 372 किसानों से धान की खरीद हुई है. प्रखंड में कुल 31 हजार 18 क्विंटल 60 किलो धान की खरीद हुई. प्रखंड को 60 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था.