Advertisement
स्कूल भवन समय पर नहीं बनाने पर संवेदक को चेतावनी
भभुआ नगर : शहर के भागीरथी मुक्तावकाश मंच परिसर के बगल में बन रहे शिक्षा विभाग के नये भवन का निर्माण कार्य ससमय पूरा नहीं करने के मामले में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बीएसइआइडीसी) के कार्यपालक अभियंता ने विभागीय कार्रवाई करते हुए संवेदक को चेतावनी देते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने […]
भभुआ नगर : शहर के भागीरथी मुक्तावकाश मंच परिसर के बगल में बन रहे शिक्षा विभाग के नये भवन का निर्माण कार्य ससमय पूरा नहीं करने के मामले में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बीएसइआइडीसी) के कार्यपालक अभियंता ने विभागीय कार्रवाई करते हुए संवेदक को चेतावनी देते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा डायट भवन, मोहनिया के भेकास मध्य विद्यालय, जैतपुरकला मध्य विद्यालय के संवेदक को भी डिबार (चेतावनी) जारी की गयी है. ससमय व सुचारू रूप से काम नहीं करने के मामले में नवनिर्माण कंस्ट्रक्शन को चेतावनी दी गयी है. डुमरकोन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के संवेदक मेसर्स शारदा कंस्ट्रक्शन एंड एलाइड को मुख्य अभियंता द्वारा डिबार करने के लिए अनुशंसा की गयी है. डायट भवन मोहनिया के निर्माण कार्य में लगे संवेदक एमएस रेकॉन को भी डिबार किया गया है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा भवन का कार्यालय मार्च 2016 में ही पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य ससमय पूरा नहीं करने पर संवेदक को कार्यपालक अभियंता द्वारा डिबार कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement