Advertisement
”पूर्वजन्म का पाप नहीं, कुष्ठ अभिशाप नहीं ” का लगा नारा
भभुआ नगर : कुष्ठ रोग के प्रति आमलोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को सदर प्रखंड के रूपपुर हाइस्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने ‘पूर्व जन्म का पाप नहीं-कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं’ का नारा बुलंद किया. प्रधानाचार्य रामाधार राम ने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज […]
भभुआ नगर : कुष्ठ रोग के प्रति आमलोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को सदर प्रखंड के रूपपुर हाइस्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने ‘पूर्व जन्म का पाप नहीं-कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं’ का नारा बुलंद किया. प्रधानाचार्य रामाधार राम ने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है. समय रहते अगर इसका इलाज किया जाये, तो यह पूर्णत: ठीक हो जाता है. वरीय शिक्षक श्रीकृष्ण सिंह ने बच्चों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह का भाव रखते थे.
उन्होंने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर यह साबित किया है कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा और देखरेख करने से कुष्ठ नहीं फैलता. कुष्ठ की पहचान बहुत ही आसान है. चमड़े पर किसी प्रकार का दाग या धब्बा, जिसमें दर्द व खुजली नहीं होती, तो वह कुष्ठ का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है.
समय से इलाज कराने से यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है. मौके पर संकल्पपत्र भी पढ़ा गया. इस दौरान शिक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, बाबूलाल प्रसाद गोंड, गंगाधर राय, वंदिता राय, छात्र मुकेश कुमार, रवि कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement