Advertisement
अलबेंडाजोल खाकर दो दर्जन बच्चे बीमार
भभुआ सदर : डिवर्मिंग डे पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में कृमि नाशक अलबेंडाजोल की दवा खाकर करीब दो दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये. उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सरकार की ओर से स्कूल के बच्चों को अलबेंडाजोल की गोली खिलायी गयी थी. इसके बाद जिले के […]
भभुआ सदर : डिवर्मिंग डे पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में कृमि नाशक अलबेंडाजोल की दवा खाकर करीब दो दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये. उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सरकार की ओर से स्कूल के बच्चों को अलबेंडाजोल की गोली खिलायी गयी थी.
इसके बाद जिले के सारणपुर व ओरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राओं को बेचैनी, पेट दर्द व चक्कर आने की शिकायत होने होने पर उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. डाॅ विनय कुमार तिवारी ने सभी को खतरे से बाहर बताया. इलाज के कुछ घंटे बाद ही सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एससी लाल ने बताया कि कृमि नाशक दवा अलबेंडाजोल हानिकारक नहीं होती.
अभिभावकों को डरने की जरूरत नहीं है. डब्लूएचओ ने भी स्पष्ट किया कि कृमि नाशक दवा खाली पेट या खाना खाने के बाद भी लिया जा सकता है. इससे कोई नुकसान नहीं होता़ सामान्यत: किसी बच्चे के पेट में कृमि अधिक होने पर दवा सेवन के बाद पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. इसका इलाज सामान्य रूप से हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement