Advertisement
नौ दिन चले अढाई कोस!
डेढ़ साल में भी नहीं बना आंगनबाड़ी केंद्र ठकुरहट गांव मूलभूत सुविधाओं से आज भी है वंचित रामपुर. एक कहावत है – नौ दिन चले अढ़ाई कोस। कोई कार्य धीमी गति से हो, इसके लिए यह कहावत कहा जाता है. प्रखंड के चौरासी आरडी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बन रहे आंगनबाड़ी […]
डेढ़ साल में भी नहीं बना आंगनबाड़ी केंद्र
ठकुरहट गांव मूलभूत सुविधाओं से आज भी है वंचित
रामपुर. एक कहावत है – नौ दिन चले अढ़ाई कोस। कोई कार्य धीमी गति से हो, इसके लिए यह कहावत कहा जाता है. प्रखंड के चौरासी आरडी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है. पिछले निर्माण डेढ़ वर्षों में इस केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. सूत्रों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन ठकुरहट गांव के नाम पर बनाया जा रहा है. यहां पर आंगनबाड़ी केंद्र तो है, लेकिन केंद्र का अपना भवन नहीं है और यह किराये के मकान में चलता है. ठकुरहट गांव में भूमि नहीं होने के कारण यह केंद्र चौरासी आरडी पर डेढ़ वर्ष से बनाया जा रहा है, लेकिन आज तक केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो सका है.
ग्रामीण राज गृह शर्मा, सुनील पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि चौरासी आरडी पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन तो बन रहा है, लेकिन छोटे-छोटे बच्चे एक किलोमीटर की दूरी तय कर कैसे पढ़ने के लिए जायेंगे. छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए एक किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ेगा, जिससे उनको काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. लोगों का कहना है कि गांव की आबादी लगभग 1100 है और लगभग 450 मतदाता हैं. इस गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पक्की सड़क, पेयजल आदि सुविधाओं की कमी है. इस गांव में पीएनबी की शाखा व एटीएम भी लगी हुई है. ग्रामीण विमलेश पांडेय ने बताया कि इस गांव में प्राथमिक या मध्य विद्यालय नहीं है. छात्रों को पढ़ने के लिए दूसरे स्कूलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement