Advertisement
एनएच पर खड़ीं गाड़ियों पर चला पुलिस का डंडा
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच दो पर खड़ी गाड़ियों को प्रशासन ने नोटिस भेजा ट्रकों को हटाया. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को पटना मोड़ के समीप एनएच दो पर खड़ी गाड़ियों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपी थी. सोमवार को एसडीएम, डीएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष के […]
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच दो पर खड़ी गाड़ियों को प्रशासन ने नोटिस भेजा ट्रकों को हटाया. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को पटना मोड़ के समीप एनएच दो पर खड़ी गाड़ियों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपी थी. सोमवार को एसडीएम, डीएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष के मौजूदगी में एनएच 2 पर खड़ी सभी गाड़ियों को प्रशासन ने हटाया और साथ ही एनएच 2 स्थित सभी लाइन होटलों, ट्रांसपोर्टरों और गैरेज मिस्त्री को नोटिस दिया गया. कार्रवाई के दौरान जिन ट्रकों के ड्राइवर मौजूद नहीं थे, उन ट्रकों के टायरों की हवा भी निकाल दी गयी.
इस संबंध में मोहनिया अनुमंडलाधिकारी शिव कुमार राउत ने बताया कि सभी को नोटिस दिया गया है और साथ ही एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर उन्होंने दोबारा गाड़ियां खड़ी कीं, तो जुर्माना लगाने के साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement