11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के स्वागत की तैयारी तेज

तैयारी. भभुआ दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी इमारतों पर चढ़ाये जा रहे हैं हरे रंग सड़क के किनारे और दुकानों पर लगाये जा रहे हैं फूलों के गमले भभुआ सदर : निश्चय यात्रा के क्रम में 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैमूर आगमन को लेकर भभुआ शहर संज संवर रहा […]

तैयारी. भभुआ दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सरकारी इमारतों पर चढ़ाये जा रहे हैं हरे रंग
सड़क के किनारे और दुकानों पर लगाये जा रहे हैं फूलों के गमले
भभुआ सदर : निश्चय यात्रा के क्रम में 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैमूर आगमन को लेकर भभुआ शहर संज संवर रहा है. ग्रीन सिटी के नाम से देश-प्रदेश में मशहूर भभुआ शहर को सजाने के लिए सरकारी महकमा पिछले कई सप्ताह से दिन-रात एक किये हुए है. नगर पर्षद इस दौरान शहर के समाहरणालय, जगजीवन स्टेडियम सहित अन्य जगहों की विशेष साफ-सफाई के साथ फुल-पौधे लगवा रहा है, जबकि वन विभाग द्वारा शहर को हरा-भरा करने, आरइओ विभाग द्वारा पुलिस लाइन केंद्र स्थित हेलीपैड से कचहरी मुख्य सड़क तक नयी सड़क बनवायी जा रही है. साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा शहर के मध्य स्थित डिवाइडरों का रंगरोगन भी किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सरकारी कार्यालयों का तो जैसे कायापलट ही हो गया है. शहर के सरकारी कार्यालयों हरे रंग में रंगा जा चुका है और बचे खुचे काम युद्धस्तर पर चल रहे हैं. इसके अलावा शहर के जगजीवन स्टेडियम जहां मुख्यमंत्री की चेतना सभा होनी है, वहां भी स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाने के साथ-साथ स्टेडियम पर हरे रंग की परत चढ़ाई जा रही है. पटेल कॉलेज के पीछे स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चहल-पहल दिख रही है. यहां भी सड़क ढलाई का काम चल रहा है. शहर के लोग युद्धस्तर पर हो रहे काम से आश्चर्य में हैं और उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अगर छह माह में एक बार भी जिले का दौरा करते तो शहर सहित जिले के कुछ चुनिंदा इलाकों की सूरत तो बदल जाती.
भभुआ शहर.. शहर के मुख्य मार्ग सहित चौक-चौराहे इन दिनों मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को ले पोस्टरों से पटे हुए हैं. जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत और उनकी यात्रा को लेकर विभिन्न तरह की जानकारियों से भरे पोस्टर पूरे शहर में लगाये हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से चेतना सभा में मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने की अपील की जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता पोस्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के सात निश्चय की जानकारी भी दी गयी है. वहीं, कार्यकर्ता शहरवासियों से अपने आसपास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने की भी अपील कर रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार कैमूर जिले में लगभग 3 घंटे 40 मिनट तक रहेंगे. इनमें से लगभग एक घंटे व 55 मिनट वे भभुआ में गुजारेंगे. बताया जाता है कि नीतीश कुमार सासाराम से हेलीकॉप्टर द्वारा मोहनिया जायेंगे और वहां कई कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सड़क मार्ग से सुबह 11.50 बजे भभुआ के लिए रवाना होंगे. भभुआ में वे 12.10 बजे भभुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित व्यापार मंडल में धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण करेंगे
और 12.25 बजे जगजीवन स्टेडियम के लिए रवाना होंगे. स्टेडियम में वे लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे और वहां से 2.05 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें