परेशानी. कुहासे से मुसीबता, 70 फीसदी से अिधक नमी वाला धान नहीं ले रहे क्रय केंद्र
Advertisement
धान का हाल देख चिंता में डूबे किसान
परेशानी. कुहासे से मुसीबता, 70 फीसदी से अिधक नमी वाला धान नहीं ले रहे क्रय केंद्र कर्मनाशा : उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती इलाके का क्षेत्र मंगलवार को घनघोर कोहरे की चादर में लिपटा रहा. कोहरे का असर सबसे ज्यादा जीटी रोड पर देखने को मिला. वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलने […]
कर्मनाशा : उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती इलाके का क्षेत्र मंगलवार को घनघोर कोहरे की चादर में लिपटा रहा. कोहरे का असर सबसे ज्यादा जीटी रोड पर देखने को मिला. वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हुए. ट्रकों के 10 फीट आगे तक घनघोर कोहरे के कारण भी नहीं दिख रहा था़ सामान्य मौसम में जीटी रोड पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी. चालक वाहन लेकर चींटी की तरह रेंगने को मजबूर हुए. बताते चलें कि 30 नवंबर की रात्रि से ही घनघोर कोहरे ने क्षेत्र में दस्तक दे दी थी.
घनघोर कोहरे में जीटी रोड पर चलने वाले वाहन सहित छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. घने कुहासे से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं. अभी बहुत से किसानों का धान के फसल की कटनी करनी है और कितने किसानों के धान खलिहानों में पड़े हैं. दोनों तरफ से किसानों को नुकसान हो रहा है. किसानों के तैयार धान को 70 प्रतिशत से ज्यादा नमी होने के कारण क्रय केंद्रों पर धान नहीं लिया जा रहा है,
जिससे किसान औने-पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. अगर मौसम में बदलाव नहीं आया, तो धान में और ज्यादा नमी बने रहने की संभावना है, जिससे किसानों में बेचैनी है. मंगलवार को पुनः घनघोर कोहरा छा जाने से सैयदराजा, नौबतपुर, दुर्गावती, कर्मनाशा सहित सीमावर्ती क्षेत्र में किसानों की बेचैनी और बढ़ गयी है. जीटी रोड पर वाहन चालकों की परेशानियां घनघोर कोहरे ने बढ़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement