Advertisement
ग्रामीणों की सतर्कता से पुसौली स्टेशन के पास रेल हादसा टला
पुसौली :गया-मुगलसराय रेलखंड पर पुसौली स्टेशन के पास रेलवे कर्मियों की लापरवाही के चलते रेल पटरी में लगे फिश प्लेट(पोंडल) निकाल कर बाहर फेंका हुआ था. उसी पटरी से ट्रेनों की आवाजाही होती रही़ शुक्र है कोई हादसा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने पटरी देखने के बाद मीडिया को जानकारी दी. यदि इस लापरवाही से कोई […]
पुसौली :गया-मुगलसराय रेलखंड पर पुसौली स्टेशन के पास रेलवे कर्मियों की लापरवाही के चलते रेल पटरी में लगे फिश प्लेट(पोंडल) निकाल कर बाहर फेंका हुआ था. उसी पटरी से ट्रेनों की आवाजाही होती रही़ शुक्र है कोई हादसा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने पटरी देखने के बाद मीडिया को जानकारी दी.
यदि इस लापरवाही से कोई दुर्घटना होती, तो जिम्मेवारी किसकी होती. मालूम हो कि पुसौली स्टेशन के पश्चिम केविन के समीप रेलवे लाइन के जवाइंटर पर रेल की पटरी को जो फिश प्लेट(पोंडल) पकड़ने का कार्य करता है, वह जब बाहर निकल जायेगा तो निश्चित रूप से रेल दुर्घटना होगी. इसी बीच बुधवार को मुगलसराय मंडल के डीआरएम किशोर कुमार निरीक्षण करने भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंचे थे़ इस दौरान अधिकारियों को रेलवे के सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिये थे. पुसौली स्टेशन के अधीक्षक सी सोरेन ने बताया कि रेल लाइन पर पोंडल के निरीक्षण के लिए कर्मी है. किस जगह पर पोंडल बाहर निकला है, उसे पता लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement