11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी लदा ट्रक पकड़े जाने पर किया हंगामा, 12 घंटे रोड जाम

रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक सड़क पर जमे रहे नाराज मजदूर भभुआ सदर : लकड़ी लदे ट्रक को जब्त करने के बाद मजदूरों ने महिलाओं व बच्चाें के साथ भगवानपुर जानेवाली सड़क जाम कर दी. रात नौ बजे से सड़क पर मजदूरों के बैठे रहने से पूरी रात और सुबह नौ बजे […]

रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक सड़क पर जमे रहे नाराज मजदूर
भभुआ सदर : लकड़ी लदे ट्रक को जब्त करने के बाद मजदूरों ने महिलाओं व बच्चाें के साथ भगवानपुर जानेवाली सड़क जाम कर दी. रात नौ बजे से सड़क पर मजदूरों के बैठे रहने से पूरी रात और सुबह नौ बजे तक सड़क जाम रही. सुबह में अधिकारियों के समझाने पर लगभग 12 घंटे से ठंड में महिलाओं-बच्चे के साथ बैठे मजदूर सड़क से हटे. इसके बाद मजदूरों को वन विभाग के वाहन से उन्हें धनकटनी के लिए बहुअन गांव जाने के लिए रवाना कर दिया गया. घटना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के माची थाने के नवाडीह गांव के लगभग 47 महिला-पुरुष मजदूर अपने गांव से ट्रक पर बैठ कर भभुआ थाना के बहुअन गांव के किसी किसान के यहां धनकटनी करने जा रहे थे.
डीसीएम ट्रक पर मजदूरों के राशन के साथ काफी मात्रा में जलावन के लिए लकड़ी भी लदी थी. इसी दौरान वन विभाग को गुप्त सूचना मिली की एक डीसीएम ट्रक मजदूरों की आड़ में लकड़ी लादी गयी है.
सूचना पर डीएफओ सत्यजीत सिंह द्वारा वन विभाग के दारोगा ऋषिकेश कुमार सहित अन्य वन्य कर्मियों को ट्रक पकड़ने के लिए लगाया गया. ट्रक वन विभाग के समीप पहुंचते ही उसे रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन, ट्रक चालक ट्रक को न रोकते हुए भाग निकला. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा ट्रक को खदेड़ते हुए उसे अखलासपुर स्टैंड के आगे पकड़ लिया और ट्रक को जब्त करते हुए उसे वन विभाग में ला कर लगाते हुए उसमें सवार सभी मजदूरों को उतार दिया.
ट्रक से उतरने के बाद सभी मजदूर रात भर वन विभाग के समीप सड़क को जाम कर बैठे रहे. सुबह आठ बजे जब मजदूरों द्वारा सड़क जाम की सूचना प्रशासन को मिली, तो बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचते हुए मजदूरों से सड़क से हटने को कहा गया लेकिन, मजदूरों ने कहा कि वह जलावन के लिए लकड़ी लेकर जा रहे हैं.
अंतत: सुबह 9:15 बजे काफी समझाने और मजदूरी वाले स्थान पर जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था किये जाने की बात कर मजदूर तैयार हुए और सड़क से हटे. मजदूरों के लगभग 12 घंटे बाद सड़क से हटने पर भगवानपुर की ओर यातयात परिचालन संभव हो पाया और सुबह से जाम में फंसे लोग राहत की सांस लेते हुए गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें