13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के घर लिखी जा रही महाभारत की स्क्रिप्ट

पप्पू यादव ने राजद नेता की मौजूदगी में की सपा नेता के घर प्रेसवार्ता भभुआ नगर : राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में दोनों बेटों के बीच शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. बहुत जल्द उनके परिवार में महाभारत होनेवाला है और होनेवाले महाभारत की स्क्रीप्ट लालू के बड़े बेटे की कोठी में लिखी जा […]

पप्पू यादव ने राजद नेता की मौजूदगी में की सपा नेता के घर प्रेसवार्ता
भभुआ नगर : राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में दोनों बेटों के बीच शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. बहुत जल्द उनके परिवार में महाभारत होनेवाला है और होनेवाले महाभारत की स्क्रीप्ट लालू के बड़े बेटे की कोठी में लिखी जा रही है. उस महाभारत में अर्जुन की भूमिका में लालू के बड़े बेटे तेजस्वी होंगे और जहां पर महाभारत की कथा लिखी जा रही है वहां लालू यादव का फोटो नहीं है. उक्त बातें जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं संरक्षक सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को भभुआ में सपा नेता एवं पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के घर प्रेसवार्ता के दौरान कही.
सांसद पप्पू यादव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामवचन यादव के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने भभुआ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लालू के दोनों बेटों के बीच में अंदर ही अंदर शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. इसी शीत युद्ध का नतीजा है कि राबड़ी देवी इस बार छठ नहीं कर पायीं. उक्त सरकार में जम के लूट मची हुई है. सभी मलाईदार विभाग लालू यादव की पार्टी के पास है. स्वास्थ्य, सड़क, ट्रांसपोर्ट, भवन, खनन में जम कर लूट मची हुई है. कैमूर के मोहनिया चेकपोस्ट से ही करोड़ों रुपया ट्रांसपोर्ट विभाग को जाता है.
बालू माफिया से लेकर खनन माफिया सरकार को पैसा पहुंचा रहे हैं. सभी अपराधी व शूटर को लालू यादव द्वारा टिकट दी गयी. राजद और जदयू के बीच हुए गठबंधन के सरकार में भी अंदर ही अंदर अनबन चल रही है. लालू यादव के बेटों के पोस्टर में नीतीश कुमार का फोटो नहीं होता है. यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. यूपी चुनाव के बाद बिहार में मध्यावधि चुनाव की संभावना बन रही है. राजद और जदयू दोनों नदी के दो किनारे हैं इन दोनों के बीच जबरदस्ती का गठबंधन है, जो कि बहुत दिनों तक चलनेवाला नहीं है.
शराबबंदी के काले कानून के खिलाफ हैं हम : सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन, शराबबंदी के इस काले कानून के विरोध में हैं. शराबबंदी के नाम पर जिस तरह का काला कानून बना कर बिहार के निर्दोष जनता को फंसाया जा रहा है, इससे हमलोगों में काफी आक्रोश है और हम इसका विरोध करते हैं. आज बिहार के युवा शराबबंदी के बाद से ड्रग्स का सेवन करने को मजबूर हैं.
चाटुकारों से घिरे हैं नीतीश कुमार
श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार व्यक्तिगत तौर पर अच्छे नेता एवं मुख्यमंत्री हैं लेकिन, वे चाटुकारों से घिरे हुए हैं. उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं. उनकी कार्यशैली से नीतीश कुमार की भी बदनामी हो रही है. जहां तक नीतीश कुमार द्वारा पीएम बनने की बात है तो वह सपना पूरा नहीं होने जा रहा है. वे बिहार पर ध्यान दें अगले लोकसभा चुनाव में पांच-छह सीटों तक सिमट कर रह जायेंगे. ऐसे में पीएम का सपना देखना गलत होगा.
पब्लिक को भी लिया आड़े हाथ
पप्पू यादव ने कहा कि इस देश की पब्लिक भी बेइमान है. यहां के लोग जात-पात और पैसे पर वोट देते हैं यह पब्लिक किसी की नहीं है. जाती और संप्रदाय के आधार पर वोट दिया जाता है यूपी में अखिलेश अच्छा सरकार चला रहे हैं मैं उनका व्यक्तिगत तौर पर समर्थन करता हूं और कांग्रेस से भी आग्रह करूंगा कि वे अखिलेश सरकार को समर्थन करे. प्रेसवार्ता के दौरान राजद नेता बिरजू सिंह पटेल, सपा नेता जयशंकर बिहारी, जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें