ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
बहू को जला कर मारा क्राइम. दहेज का था दबाव, सास गिरफ्तार
ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र से कृपालपुर गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ममता देवी को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. उसके पिता शंभु राम द्वारा शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ग्राम डुहिया थाना सुहवल जिला गाजीपुर निवासी शंभु […]
कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र से कृपालपुर गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ममता देवी को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. उसके पिता शंभु राम द्वारा शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
ग्राम डुहिया थाना सुहवल जिला गाजीपुर निवासी शंभु राम ने ममता की शादी तीन वर्ष पूर्व कृपालपुर निवासी हरिहर राम के पुत्र बिगाऊ राम के साथ करायी थी. सामर्थ्य के अनुसार सामान भी दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष के द्वारा मोटरसाइकिल वह भैंस की मांग की जाने लगी. बेटी को प्रताड़ित भी किया जाने लगा. उन्हाेंने बताया है कि शनिवार की सुबह लड़की के मामा नंदू राम के द्वारा सूचना मिली कि ममता को जला कर मार डाला गया है.
हम लोग कृपालपुर पहुंचे तो शव गायब था. कहा गया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस ने ममता का ससुर हरिहर राम, पति बिकाऊ राम, बड़े ससुर अमेरिकन राम, सास तेतरी देवी तथा नरहन रामगढ़ कैमूर निवासी नंदोई बाबूलाल सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सास तेतरी देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement