Advertisement
शहर में मच्छरों का आतंक नींद में डूबी नगर पर्षद
भभुआ सदर : ठंड की दस्तक के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ गया है. वैसे तो सालोभर शहर में नप की लापरवाही से मच्छरों का आतंक रहता है. लेकिन, इन दिनों मच्छरों की आमद इतनी तेजी से बढ़ी है कि रात तो रात दिन में भी इनके आतंक से […]
भभुआ सदर : ठंड की दस्तक के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ गया है. वैसे तो सालोभर शहर में नप की लापरवाही से मच्छरों का आतंक रहता है. लेकिन, इन दिनों मच्छरों की आमद इतनी तेजी से बढ़ी है कि रात तो रात दिन में भी इनके आतंक से शहरवासी सहमे हुए हैं. इधर, शहरवासी मच्छरों के आतंक से त्रस्त हैं. उधर, नगर पर्षद के पास मच्छरों से मुक्ति दिलाने के लिए फॉगिंग मशीन और केमिकल की उपलब्धता के बावजूद अधिकारी चैन की नींद सोये हुए हैं.
मचा त्राहिमाम : नवरात्रि-दीपावली के बाद पड़ रही हल्की ठंड के साथ ही शहरी क्षेत्र में मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर के जाम पड़े और खुली नालियां इन मच्छरों के उत्पन्न होने की वजह बन रही हैं, जिसके चलते रात तो क्या दिन में भी लोगों को मच्छर भगाने वाले वस्तुओं का सहारा लेना पड़ रहा है. इधर दिनों-दिन बढ़ती मच्छरों की तदाद की वजह से शहर के लोगों को डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों की चिंता सता रही है. शहर में जन्मे और मुंबई नारकोटिक्स विभाग में कार्य करनेवाले जयंत सिंह और उनकी पत्नी लता सिंह का कहना था कि छठ करने आये हुए हैं. लेकिन, मुहल्ले में इतने मच्छर हैं कि घबराहट होने लगती है घबराहट इतनी कि लगता है कि हमलोगों को छठ पर्व से दो दिन पहले आना चाहिए था.
मच्छरों से निबटने में हाफ रहा नप प्रशासन : शहर में मच्छरों का आतंक इतना बढ़ा है कि शहरवासियों का जीना हराम कर दिया है. लेकिन, इनसे निबटने में नगर पर्षद का प्रयास अभी भी जीरो लेवल पर है. नप के पास पिछले कुछ वर्ष पूर्व से फॉगिंग मशीन और मेलाथियान मच्छर मार दवा भी उपलब्ध है. लेकिन, अब तक शहर के प्रत्येक वार्डों व मुहल्लों में मात्र फॉगिंग कराने में नप प्रशासन हाफ रही है. नप के अधिकारियों द्वारा दावे तो काफी बड़े-बड़े किये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement