Advertisement
जमीन विवाद में चली लाठी व गोलियां, छह लोग घायल
चैनपुर : कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के करजांव पंचायत के नैनपुरा में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में 13 वर्षीय बालक सहित तीन लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों को सदर अस्पताल भभुआ से वाराणसी रेफर कर दिया गया. जमीन विवाद में हुए इस झगड़े में गोलियों से घायल तीन लोगों के […]
चैनपुर : कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के करजांव पंचायत के नैनपुरा में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में 13 वर्षीय बालक सहित तीन लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों को सदर अस्पताल भभुआ से वाराणसी रेफर कर दिया गया. जमीन विवाद में हुए इस झगड़े में गोलियों से घायल तीन लोगों के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए, जिनका इलाज चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह दस बजे नैनपुरा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ लिया कि इसमें बंदूकें तन गयीं. देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गयी. इस पुराने विवाद का तात्कालिक कारण बकरी का गेहूं खाना बताया जाता है. रशीद अंसारी ने अपने दरवाजे पर धोया हुआ गेहूं सूखने के लिए धूप में डाला था. इसी दौरान अलीमुद्दीन अंसारी की बकरी गेहूं खाने लगी.
रशीद अंसारी के लड़के द्वारा इस बकरी को भगा दिया गया. इसके बाद अलीमुद्दीन की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गये. दोनों ही पक्षों द्वारा लाठियां भांजी जाने लगीं. इससे वारिश अंसारी, हजीब अंसारी व इल्ताफ अंसारी घायल हाे गये. रशीद के पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग भी शुरू कर दी गयी. इसमें इस झगड़े का बीच-बचाव कर रहे अजीम अंसारी(60), हमीद अंसारी(55) सहित वहां खड़े 13 वर्षीय इल्ताफ को गोलियां लग गयीं.
सभी छह घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर रूप से घायल अजीम अंसारी, हामिद अंसारी व इल्ताफ अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. अजीम अंसारी को चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नैनपुरा पहुंचे थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया और हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी की गयी परन्तु मौके से हथियार व गोली का खोंखा बरामद नहीं हुआ. इस घटना को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे लगभग एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement