Advertisement
10 के सिक्के को ‘ना’ कहना गलत, हो सकती है कार्रवाई
कई दुकानदार 10 के सिक्के लेने से कर रहे इनकार अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बैंक अफसरों की अपील पीड़ित नागरिक कर सकते हैं शिकायत होगी कार्रवाई गया : आपके 10 रुपये के सिक्के को कोई नकली बता कर लेने से इनकार तो नहीं कर रहा ? अगर ऐसा हो, तो आप सीधे बैंक […]
कई दुकानदार 10 के सिक्के लेने से कर रहे इनकार
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बैंक अफसरों की अपील
पीड़ित नागरिक कर सकते हैं शिकायत होगी कार्रवाई
गया : आपके 10 रुपये के सिक्के को कोई नकली बता कर लेने से इनकार तो नहीं कर रहा ? अगर ऐसा हो, तो आप सीधे बैंक पहुंच कर शिकायत करें, सिक्के को ‘नहीं चलनेवाला‘ बता कर लेने से इनकार करनेवाले पर कार्रवाई होगी. क्योंकि, इस तरह की बातें बिल्कुल असत्य और अफवाह पर आधारित हैं. रिजर्व बैंक ने 10 रुपये के सिक्के पर कहीं कोई रोक नहीं लगायी है.
अन्य वाणिज्यिक बैंकों के पास इस बाबत किसी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं है. ऐसी स्थिति में 10 रुपये के सिक्के को अवैध बतानेवाले मुश्किल में पड़ सकते हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. उल्लेखनीय है कि हाल में 10 रुपये के सिक्के को लेकर सोशल मीडिया में जहां-तहां ऐसी चर्चा हो जाने से दिक्कतें बढ़ी हैं. बिजनेसमेन और छोटी-बड़ी दुकानें चलानेवाले 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं, जो ठीक नहीं है.
सिक्के नहीं लेनेवाले पर होगी कार्रवाई
बैंक अफसरों ने स्पष्ट किया है कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के निर्देश के बिना कोई भी भारतीय करेंसी (मुद्रा) को लेने से न तो इनकार कर सकता है और ना ही उसे अवैध बता सकता है. ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ वित्तीय समझौते के उल्लंघन (ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट) का मामला बनता है. उसे आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जेल की सजा भी हो सकती है. हर नागरिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन करने को बाध्य है. कोई उसका उल्लंघन नहीं कर सकता. अधिकािरयों का कहना है कि कानूनी तौर पर वैध करेंसी को लेने से इनकार करना अपने-आप में एक गैर कानूनी कदम है. ऐसा करने की छूट किसी को नहीं है.
मार्केट में नहीं हैं नकली सिक्के : स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक मो. अयाजुद्दीन ने कहा कि गया के बाजार में 10 रुपये के नकली सिक्कों की कोई सूचना नहीं है. अब तक इस तरह की कोई शिकायत भी नहीं आयी है. कुछ लोग बाजार को प्रभावित करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे होंगे. ऐसी अफवाहों को हवा देना ठीक तो नहीं ही है, दंडनीय भी है.
रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की ओर से भी सिक्कों के लेन-देन पर अलग से अब तक कोई विशेष निर्देश जारी नहीं हुआ है. अगर सिक्कों के साथ कुछ भी गड़बड़ होता, तो सबसे पहले बैंकों को सूचना आती. दुकानदार या आमलोग इस बात को समझें कि कोई भी करेंसी जो पहले से चल रही होती है या नयी जारी हुई होती है, रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की निरंतर निगरानी में रहती है. उन्होंने आमलोगों व बिजनेसमेन से ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है. उनके मुताबिक अगर कहीं किसी को कोई दिक्कत है, तो वह बैंक से संपर्क कर सकता है.
स्वीकार करने होंगे सिक्के
अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) कमलेश धर ने भी कहा कि अभी तक उनके कार्यालय को भी 10 रुपये के सिक्कों को लेकर कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आयी है. रिजर्व बैंक की ओर से भी इन सिक्कों पर रोक की बात नहीं है.
ऐसे में कोई इसे स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले नयी दिल्ली से यह सूचना आयी थी कि कुछ लोगों ने 10 रुपये के नकली सिक्के बाजार में उतार दिये हैं. इसके बाद से ही यह अफवाह की तरह हर जगह फैल रहा है. श्री धर ने कहा कि अगर कोई भी 10 के सिक्कों को लेने से इनकार करता है, तो पीड़ित लोग इसकी शिकायत सीधे रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया को भी कर सकते हैं.
कैसे नकली, यह मालूम नहीं :
इधर शहर में कुछ दुकानदार 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर रहे हैं. कारण पूछने पर नकली बताते हैं. लेकिन नकली होने की पहचान क्या है, किस आधार पर वे सिक्के को नकली बता रहे हैं, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं होता. यह पूछने पर भी सिक्के नकली होने की जानकारी कहां से मिली, इसका भी उनके पास जवाब नहीं ठहर रहा. दुकानवाले बस यह कह रहे हैं वे सिक्के लेना नहीं चाहते, क्योंकि नकली साबित होने पर उन्हें नुकसान की आशंका बनी रहेगी.
ऐसे पहचानें असली-नकली सिक्के
पीएनबी के करेंसी टेस्ट आॅफिसर जोगिंदर कुमार के मुताबिक : कैसे पहचानें 10 के असली सिक्के : इसकी पहली पहचान इसकी खनक है. सिक्के के एक तरफ 10 लिखा होता है, साथ ही इनके किनारे से नीचे की तरफ 10 लकीरें खिंची होती हैं. इसके साथ ही रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा जारी सिक्कों पर रुपये का सिंबल ‘\"’ होता है. सिक्के के दूसरी ओर घेरे के अंदर अशोक स्तंभ बना होता है.
कैसे पहचानें 10 के नकली सिक्के : इस सिक्के में खनक नहीं होती. जिस ओर 10 लिखा होता है, उस तरफ 10 की जगह अधिक या कम लकीरें हो सकती हैं. कुछ में 15 लकीरें भी खिंची हैं. नकली सिक्कों पर अंगरेजी में ‘R’ लिखा मिल सकता है. सिक्के पर दूसरी ओर बना अशोक स्तंभ असली सिक्के की तुलना में छोटा दिखता है.
नहीं चलने की बात अफवाह :
10 रुपये के सिक्कों के नकली होने या नहीं चलने का कहीं कोई मामला नहीं है. कुछ जगह बाजारों में अफवाह है कि 10 के सिक्के नहीं चल रहे हैं. पर, यह सही नहीं है. आरबीआइ मुख्यालय से ऐसा कोई निर्देश नहीं है. जल्दी ही इस मामले में मीडिया के जरिये भी संवाद होगा, ताकि कहीं कोई भ्रम न रहे.
एमके वर्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement