Advertisement
दलहन की उपज बढ़ाएं, खुशी पाएं
भभुआ नगर : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई जिसमें रबी फसल के आच्छादन की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि रबी फसल के लिए जिले के लक्ष्य 71 हजार हेक्टेयर गेहूं, 2 हजार हेक्टेयर जौ और 500 हेक्टेयर मक्का […]
भभुआ नगर : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई जिसमें रबी फसल के आच्छादन की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि रबी फसल के लिए जिले के लक्ष्य 71 हजार हेक्टेयर गेहूं, 2 हजार हेक्टेयर जौ और 500 हेक्टेयर मक्का व नौ हजार हेक्टेयर चना का आच्छादन है.
डीएम ने कहा कि दलहन के उत्पादन को प्राथमिकता के तौर पर करना है. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार से 152 क्विंटल चना बीज अनुदानित दर पर वितरण के लिए प्राप्त हुआ है जिसे प्राथमिकता के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है.
डीएम ने चना की खेती करनेवाले किसानों का डाटाबेस तैयार करने एवं सही और योग्य किसानों के बीच बीज वितरण करने का निर्देश दिया. डीएओ ने बताया कि जिले में छह हजार एकड़ में खेसारी की खेती की संभावना है साथ हीं 14 हजार एकड़ में मूंग की खेती करने का लक्ष्य है जिसका बीज अभी अप्राप्त है. सरसों की खेती के संबंध में बताया गया कि 16.80 क्विंटल अनुदानित बीज एवं 8.36 क्विंटल बीज मीनी कीट के रुप में मुफ्त वितरण के लिए प्राप्त हुआ है सरसों मिनी कीट का वितरण प्रखंड प्रमुख के द्वारा किसानों के बीच वितरित किया जायेगा. डीएम ने मिनी कीट वितरण के बाद लाभुक किसानों की सूची और उनके खेत के संबंध में जानकारी देने का आदेश दिया.
जीरोटिलेज तकनीकी से गेहूं की खेती के बारे में बताया गया कि दो हजार तीन सौ 11 हेक्टेयर में खेती का प्रत्यक्षण कराना है इसके लिए 2960 रुपये अनुदान तथा 660 रुपये प्रति एकड़ जीरोटिलेज मशीन का भाड़ा देय है. डीएम ने 15 नवंबर तक किसानों को चिन्ह्रित कर उसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिला मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के कार्य के बारे में बताया गया कि मिट्टी नमूना परीक्षण संग्रहण और विश्लेषण का है समीक्षा में डीएम ने इस कार्य की स्थिति स्पष्ट करने का निदेश दिया मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि प्रत्येक गांव के दो किसानों को 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं चना एवं मसूर का आधार बीज उपलब्ध कराना इस योजना का उदेश्य हैं.बैठक में केंद्रीय योजना सब मिशन ऑन सीड एवं प्लाटिंग मैटेरियल योजना के बारे में बताया गया कि प्रखंड स्तर पर सौ किसानों का चयन कर उन्हें गेहूं का आधार यानी फाउंडेशन बीज उपलब्ध कराना है.
बैठक में आत्मा, मतस्य, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की भी समीक्षा की गयी. जिला उद्यान विभाग के आंवला, अमरुद, सब्जी उत्पादन कार्य की समीक्षा कर डीएम ने उद्यान पदाधिकारी के कार्यों को निराशाजनक बताया. सहकारिता पदाधिकारी और कृषि पदाधिकारी को किसान फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement