11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन से पहले हाथ नहीं धोते 1203 स्कूलों के विद्यार्थी

कागजों पर चल रही हाथ धुलाई योजना, हेडमास्टर नहीं देते ध्यान जागरूकता फैलाने वाले बच्चे ही इस योजना से हैं अनभिज्ञ भभुआ नगर : सरकार द्वारा नित्य नयी योजनाएं तो बना दी जा रही हैं लेकिन, जिलास्तर पर ठीक ढंग से उसकी मॉनीटरिंग नहीं होने से कई योजनाएं अब भी कागजों पर ही चल रही […]

कागजों पर चल रही हाथ धुलाई योजना, हेडमास्टर नहीं देते ध्यान

जागरूकता फैलाने वाले बच्चे ही इस योजना से हैं अनभिज्ञ
भभुआ नगर : सरकार द्वारा नित्य नयी योजनाएं तो बना दी जा रही हैं लेकिन, जिलास्तर पर ठीक ढंग से उसकी मॉनीटरिंग नहीं होने से कई योजनाएं अब भी कागजों पर ही चल रही हैं. हम बात कर रहे हैं सरकारी स्कूलों की जिन स्कूलों में एमडीएम योजना संचालित है, वहां बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. इसमें सभी स्कूलों के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया था कि बच्चों का हाथ साबुन से धुलवाने के बाद ही उन्हें मिड डे मिल दिया जाये.
लेकिन, योजना का क्रियान्वयन धरातल पर होता नहीं दिख रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई स्कूल के शिक्षकों व बच्चों को इस योजना के बारे में जानकारी तक नहीं है. जिले के 1203 स्कूलों में एमडीएम योजना संचालित है. 39 स्कूलों में मिड डे मिल की जिम्मेवारी एनजीओ को दी गयी है. अन्य स्कूलों में हेडमास्टर की देखरेख में रसोइयों द्वारा मध्याह्न भोजन बनाया जाता है. जहां एक ओर मिड डे मिल को बनाये जाने में विशेष सतकर्ता बरते जाने का निर्देश है वहीं बच्चों को भोजन परोसे जाने से पहले हेडमास्टरों को अपनी देखरेख में बच्चों का हाथ भी साबुन से धुलवाना है. लेकिन, जमीनी हकीकत यह है कि यह योजना सिर्फ कागजों पर चल रही है.
खर्च का हो जाता है भुगतान
सरकार ने प्रारंभिक व मध्य स्कूलों में बड़े तामझाम के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम की शुरुआत की थी. लेकिन, बच्चों का हाथ सिर्फ कागजों पर ही धुलवाया जा रहा है. इस मद में आये खर्च का भुगतान भी कर लिया जा रहा है. स्कूलों में कहीं भी साबुन या हैंडवास नहीं दिखता. जहां स्कूलों में स्वच्छता अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष महापुरुषों की जयंती से लेकर 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाता है वहीं स्कूलों में एमडीएम योजना के तहत भोजन से पहले हाथ धुलवाने की योजना के प्रति जागरूकता नहीं दिखती.
मध्याह्न भोजन के लिए कतार में बैठे विद्यार्थी .
बोले डीपीओ
हाथ धुलाई योजना का क्रियान्वयन स्कूलों में सख्ती से लागू करने का निर्देश सभी हेडमास्टरों को दिया गया है. मिड डे मिल देने से पहले बच्चों का हाथ धुलवाना अनिवार्य है. इसकी अनदेखी करनेवाले एचएम पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अमेरिका प्रसाद ,डीपीओ एमडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें