11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं करनेवाली 28 आशा को किया बरखास्त

सख्ती. इडी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने की कार्रवाई सबसे ज्यादा रामपुर में सात आशा नपीं भभुआ कार्यालय : जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत वैसी आशा कार्यकर्ता जो लंबे समय से काम नहीं कर रही थीं उनपर कार्रवाई की गयी. 28 आशा कार्यकर्ताओं को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक (इडी)के निर्देश पर […]

सख्ती. इडी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने की कार्रवाई

सबसे ज्यादा रामपुर में सात आशा नपीं
भभुआ कार्यालय : जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत वैसी आशा कार्यकर्ता जो लंबे समय से काम नहीं कर रही थीं उनपर कार्रवाई की गयी. 28 आशा कार्यकर्ताओं को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक (इडी)के निर्देश पर सिविल सर्जन ने बरखास्त कर दिया. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने आठ अगस्त को एक पत्र जारी कर राज्य के सभी सिविल सर्जन को आदेश दिया था कि जो आशा कार्यकर्ता लगातार काम नहीं कर रही हैं.
उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया है. उनके द्वारा एक भी प्रसव, बंध्याकरण या टीकाकरण नहीं कराया गया है. उन्हें चिन्ह्रित कर हटाने का आदेश दिया था. कार्यपालक निदेशक के उक्त आदेश पर सिविल सर्जन कैमूर द्वारा सभी पीएचसी के प्रभारियों को वैसी आशा कार्यकर्ताओं को चिन्ह्रित कर सूची मांगी गयी थी. पीएचसी प्रभारियों से प्राप्त सूची की आधार पर कुल 28 आशा कार्यकर्ताओं को बरखास्त किया गया है. जांच के क्रम में यह पाया गया कि जिले में 28 आशा कार्यकर्ता ऐसी हैं जो कोई भी काम नहीं कर रही हैं वे अपने कार्य में लगातार लापरवाही कर रही हैं. सबसे ज्यादा रामपुर में सात आशा कार्यकर्ताआें पर कार्रवाई हुई है. आशा कार्यकर्ताओं को सिविल सर्जन कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह ने बरखास्त कर दिया.
बरखास्त आशा कार्यकर्ताओं के नाम
ललिता देवी नंदगांव चैनपुर
कुसुम देवी मोकरी भभुआ
मीरा देवी खैरा भभुआ
बिंदा देवी बरहुली भभुआ
संध्या देवी महुआरी भभुआ
घनवंती देवी बजरडिहवां भगवानपुर
कौशल्या देवी पछेहरा रामपुर
गीता कुमारी निरविसपुर रामपुर
अर्चना चर्तुवेदी पानापुर रामपुर
रीता देवी लाखनडाहीरामपुर
कंचन कुमारी नावाडिह रामपुर
रीना देवी चनकी रामपुर
ललिता देवी अकोढ़ी रामपुर
सुमित्रा देवी डहरक रामगढ़
नजमा बेगम डरवन रामगढ़
मनसुबा देवी बहुदरा चांद
किरण देवी बघीनी मोहनिया
संगीता देवी घेघिया मोहनिया
निराशा देवी नरौरा मोहनिया
शिला पांडेय अकोढ़ी मोहनिया
संपत्ति देवी बहुनी अधौरा
किसमीसा देवी डुमरावा अधौरा
छाया देवी कर्मनाशा दुर्गावती
इंद्रा देवी उदापुरा दुर्गावती
सराज कुंवर खजुरा दुर्गावती
संगीता कुमारी अखिनी नुआंव
अनिता कुमारी दुमदुमा नुआंव
संजु देवी कारीराम नुआंव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें