12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के प्रमुख स्थानों पर बनेंगे स्टैंड

भभुआ (सदर) : शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर जल्द ही वाहन स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के दिये गये स्टैंड संबंधी निर्देश पर एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, डीटीओ शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीओ ललन प्रसाद, नप कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बैठक कर नगर पर्षद अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व की […]

भभुआ (सदर) : शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर जल्द ही वाहन स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के दिये गये स्टैंड संबंधी निर्देश पर एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, डीटीओ शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीओ ललन प्रसाद, नप कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बैठक कर नगर पर्षद अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व की तरह मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, सदर अस्पताल और नगर थाना के जल्द ही वाहन स्टैंड का निर्माण कराया जाये.
इस संबंध में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि चिह्नित किये गये जगहों पर वाहन स्टैंड के निर्माण के लिए नगर पर्षद पदाधिकारी को बोला गया है. जल्द ही ऑटो और इ-रिक्शा सहित अन्य सवारी वाहनों के लिए शहर में स्टैंड की सुविधा प्रदान की जायेगी. गौरतलब है कि जिला बने 24 वर्ष गुजर गये, लेकिन स्टैंड की सुविधा अब तक नहीं उपलब्ध हो पायी. स्टैंड नहीं रहने के चलते वाहन चालकों द्वारा अवैध ढंग से शहर के प्रत्येक स्थानों पर स्टैंड का निर्माण कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें